---विज्ञापन---

Dream Husband हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, Virat Kohli की तरह नहीं हिचकिचाते पत्नी पर लुटाने से प्यार

Dream Husband's Of Bollywood: विराट कोहली को इन दिनों सभी ड्रीम हस्बैंड बता रहे हैं। लेकिन बी-टाउन में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपनी वाइफ पर सरेआम प्यार लुटाने के लिए मशहूर हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 17, 2023 12:26
Share :
Dream Husband's Of Husband
Image Credit: Instagram

Dream Husband’s Of Bollywood: सोशल मीडिया पर इस वक्त आप कुछ भी देखने जाएंगे तो आपको एक वीडियो जरूर दिखाई देगा। चाहे कोई भी प्लेटफार्म हो हर तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। स्टेडियम में इन दोनों को फ्लाइंग किस करता देख सभी का दिल इस कपल पर आ गया है। विराट ने सेंचुरी पूरी करने पर कैसे अपनी लेडी लव पर दुनिया के सामने प्यार की बरसात की वो देखकर अब हर कोई फिदा हो गया है। इसके अलावा वो स्टेडियम में अनुष्का को जिस तरह से देखते हुए नज़र आए उसका भी एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CzrhSd6tQqF/?igshid=NGEwZGU0MjU5Mw%3D%3D

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/Czsq5O9r1s_/?igshid=NGEwZGU0MjU5Mw%3D%3D

यह भी पढ़ें: OTT ने दी कई बेहतरीन सितारों को पहचान, अगर नहीं मिलता प्लेटफॉर्म आज भी होते ये गुमनाम

---विज्ञापन---

लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में कई और ऐसे पति हैं जिन्हें देखकर देश की हर लड़की यही सोचती हैं कि काश उसका हस्बैंड भी ऐसा ही हो। ये कभी अपनी बीवियों का पल्लू संभालते नज़र आते हैं तो कभी उनकी कामयाबी में उनसे भी ज्यादा खुश दिखाई देते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही ‘ड्रीम हस्बैंड’ के बारे में जो अपने रोमांटिक और केयरिंग अंदाज से सभी का दिल जीत लेते हैं।

Ranveer Singh

रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण से कितना प्यार करते हैं इससे तो पूरी दुनिया वाकिफ है। कई बार इनका टॉप ऑफ द वर्ल्ड मोमेंट देखने को मिला है। जिस तरह दीपिका को इंटरव्यू के दौरान रणवीर निहारते हैं वो काफी रोमांटिक होता है। इसके अलावा वो अपनी कामयाबी का सारा क्रेडिट अपनी वाइफ को दे देते हैं। दीपिका के अवार्ड जीतने पर रणवीर सबके सामने उनकी तारीफ करते हैं और खुद अवार्ड हासिल करने पर भी नजारा वही होता। हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ में एक्ट्रेस के जवाब की वजह से उनको खूब ट्रोल किया गया जबकि रणवीर पर लोग प्यार लुटाते रहे।

Riteish Deshmukh

रितेश सभी पतियों के लिए एक बार सेट कर चुके हैं। 11 साल की शादी और 9 साल का रिलेशनशिप और आज भी इनका वही रोमांस देखने को मिलता है जो इस जमाने में बस डेटिंग के शुरुआती दिनों में दिखाई देता है। जब जेनेलिया डिसूज़ा के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था तब तो उन्हें साड़ी पहनाने से लेकर उनके बाल बनाने तक एक्टर ने पति के सभी फर्ज़ निभाकर बाकी पतियों के लिए एक एक्साम्प्ले सेट कर दिया। इसके अलावा कई बार उन्हें अवार्ड शोज में अपनी वाइफ का ध्यान रखते हुए भी देखा गया है।

https://www.instagram.com/reel/CoXVwb4vBNQ/?igshid=NGEwZGU0MjU5Mw%3D%3D

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान और गौरी की केमिस्ट्री की कई बार फैंस का ध्यान खींच चुकी है। जब भी ये कपल साथ नजर आता है तो ऐसा लगता है जैसे सचमुच किंग अपनी क्वीन के साथ निकला हो। साथ ही किस तरह से एक हस्बैंड को अपनी वाइफ को क्वीन की तरह ट्रीट करना चाहिए वो भी फैंस को किंग खान से सिख लेना चाहिए।

Shahid Kapoor

शाहिद और मीरा मका रोमांस भी अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है। शाहिद कभी अपनी वाइफ के साथ डिनर डेट तो कभी लंच डेट पर जाते हुए स्पॉट होते हैं। लेकिन जब ये दोनों किसी इवेंट में साथ आते हैं तो सबकी नजरें इन पर ही थम जाती है। एक बार जब मीरा की ड्रेस में कुछ प्रॉब्लम हुई थी तो उन्होंने कैसे अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट किया था वो देखकर हर कोई शाहिद की तारीफ करते नजर आया था। इसके अलावा अरेंज मैरिज करने के बाद जिस तरह से ये दोनों नजर आते हैं इन्हें देखकर कोई भी धोखा खा जाए कि ये लव मैरिज है।

Varun Dhawan

वरुण अपनी वाइफ नताशा को बचपन से प्यार करते हैं। कई बार नताशा के इंकार के बाद भी वरुण ने उम्मीद नहीं छोड़ी और एक दिन आखिरकार नताशा को भी प्यार कबूलना पड़ा। वहीं, इसके बाद नताशा के अलावा वरुण ने कभी किसी और लड़की की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। उनकी ये क्वालिटी लड़कियों को काफी पसंद आती है। साथ ही उनका इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ पर प्यार लूटना भी लोगों कोण काफी अट्रैक्ट करता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 17, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें