Salaar Vs Dunki में शुरू हुई स्क्रीन्स की लड़ाई, किसकी होगी हार और कौन करेगा बंपर कमाई?
image credit: instagram
Salaar Vs Dunki: शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार के बीच में रिलीज होने से पहले ही जंग छिड़ी हुई है। दोनों फिल्मों के रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा हुआ है। एक तरफ राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज हो रही है, वहीं दूसरी ओर केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की सालार भी एक दिन के बाद रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों पर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है। जहां एक तरफ राजकुमार हिरानी अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं, वहीं सालार भी प्रशांत नील के करियर की बड़ी फिल्म होने वाली है।
दोनों को मिले इतने स्क्रीन
डंकी और 'सलार' की टक्कर का सारा खेल अब इस बात पर निर्भर है कि किस फिल्म को कितनी स्क्रीन्स मिलेंगी। स्क्रीन्स के बंटवारे में इन दोनों के अलावा दो फिल्में और हैं- हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म एक्वामैन 2 और रणबीर कपूर की एनिमल, जो पहले से शानदार रिकॉर्ड बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार डंकी को तीन या उससे ज्यादा वाले सिनेमाघरों में फायदा हो सकता है। मल्टीप्लेक्स थिएटर्स डंकी को 46% स्क्रीन्स देने का प्लान कर रहे हैं वहीं सालार को मल्टीप्लेक्स में करीब 30% स्क्रीन्स मिलने का अनुमान है।
इसे भी पढ़ें: फेम से शेम तक, जानें कौन है America Got Talent फेम दुनिया का सबसे लंबा सिख; 500 ग्राम हेरोइन संग गिरफ्तार
सिंगल स्क्रीन की पसंद सालार
शाहरुख की डंकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी इमोशंस पर निर्भर करती है, जबकि प्रभास की सालार धमाकेदार एक्शन से भरी है, इसीलिए मास ऑडियंस वाली जगहों पर, सिंगल स्क्रीन्स की पहली पसंद सलार है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि डंकी डिस्ट्रीब्यूट कर रहे पेन मरुधर और सलार के डिस्ट्रीब्यूटर ए. ए. फिल्म्स सिंगल स्क्रीन्स को अपने फेवर में लेने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Ct50He8tdYB/
फिल्में देखने ज्यादा से ज्यादा दर्शक पहुंचें
वहीं इसपर सालार के निर्देशक का कहना है कि अगर सालार के दर्शकों की संख्या 90-100 फीसदी रहती है, तो यह दोनों फिल्मों के लिए अच्छा होगा। अगर हमें ज्यादा स्क्रीन भी मिलती हैं, तब भी यह तादाद 60 से 70 फीसदी तक ही गिरेगी। अगर हमें कम स्क्रीन मिलती हैं, तो ज्यादा दर्शक फिल्म देखने पहुंचने चाहिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.