Salaam Venky Box Office Collection Day 7: काजोल देवगन (Kajol Devgan) की लेटेस्ट फिल्म ‘सलाम वेंकी’ 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसे क्रिटिक और दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
वहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही खूब वाह-वाही बटोरी है। चलिए अब इसके कलेक्शन पर एक नजर डालतें हैं।
जहां बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म जल्दी टिक नहीं पा रही है। वहीं सलाम वेंकी ने अच्छी कमाई के साथ शुरुआत की है। इसके फस्ट डे यानी शुक्रबार के कलेक्शन पर एक नजर डालें तो फिल्म ने 60 लाख रुपए का बिजनेस किया है।
वहीं अब इसने अपने पहले वीकेंट पर दूसरे दिन यानी शनिबार को 0.7 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को इसने 70 लाख की कमाई की है। वीकेंट होने के बावजूद किसी दर्शकों का प्यार नहीं मिला। चौथे दिन फिल्म ने 0.30 करोड़ का बिजनेस किया।
5वें दिन इसने बड़ी मुश्किल से 0.15 करोड़ की कमाई की और 6वें दिन इसकी महज 0.25 की कमाई की है। वहीं अब 6वें दिन का भी आंकड़ा सामने आ गया है, जिसमें फिल्म ने 0.25 करोड़ का बिजनेस किया है। अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 3.12 करोड रुपए हो गया है। इसे रिलीज हुए पूरे एक हफ्ते हो गए हैं।
और पढ़िए –Pathaan Controversy: फिल्म ‘पठान’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच शाहरुख खान ने दिया ये बयान
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से है मुकाबला
सिनेमाघरों में सलाम वेंकी का मुकाबला उनके पति अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’, ‘भेड़िया’ और कई अन्य फिल्मों से हो रही है। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने और कैश रजिस्टर में धमाल मचाने के लिए, फिल्म को वीकेंड पर अच्छी कमाई करनी होगी।
फिल्म के बारे में
ये कहानी एक ऐसी मां की है, जिसका बेटा जिदंगी और मौत के बीच में जूझ रहा है। वो चाहती है कि उनका बेटा हमेशा उनके साथ रहे, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण वो ऐसा चाहकर भी नहीं कर सकती हैं। इसलिए वो हर हाल में अपने बेटे को वो हर खुशी देने का प्रयास करती हैं, जो उसे मिलनी चाहिए, जैसा हर मां करेंगी। फिल्म काफी ज्यादा इमोशलन है, जिसे देख लोग एक बार तो जरुर रोएंगे।
इस फिल्म को श्रद्धा अग्रवाल और सूरज सिंह ने फाइनेंस किया है। मिथुन ने संगीत लिखा है। फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल और प्रकाश राज भी हैं। फिल्म में, आमिर खान एक उल्लेखनीय कैमियो करते नजर आएंगे।
और पढ़िए –मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें