---विज्ञापन---

Saif Ali Khan पर हमले के बाद बेटे Jeh ने दिया कौन-सा हथियार? Sara और Ibrahim का रोकर बुरा था हाल

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जेह ने पापा की सेफ्टी के लिए क्या किया है? वो रिवील हुआ है। साथ ही एक्टर को इस हाल में देख सारा और इब्राहिम की क्या हालत थी चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 10, 2025 14:19
Share :
Saif Ali Khan Jeh
Saif Ali Khan Jeh File Photo

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने खुद पर हुए हमले के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ढेर सारे शॉकिंग खुलासे किए हैं। इस दौरान एक्टर ने काफी पर्सनल डिटेल्स भी शेयर कीं और कई ऐसे राज खोले जो सभी लोग जानना चाहते थे। इस दौरान सैफ ने ये भी रिवील किया कि उनके फैमिली के किस मेंबर ने किस तरह से रिएक्ट किया था? सैफ अली खान ने जेह (Jeh) और तैमूर (Taimur) को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो वाकई चौंका देने वाला है।

‘क्या आप मरने वाले हो?’ तैमूर ने जब सैफ से पूछा सवाल

सैफ अली खान ने बताया है कि उन्हें हमले के बाद खून में लथपथ देखकर तैमूर ने उसने कौन-सा सवाल किया था? तैमूर ने अपने पापा से पूछा था, ‘क्या आप मरने वाले हो?’ सैफ ने बेटे को फिर जवाब देते हुए कहा था ‘नहीं’। इस मुश्किल वक्त में भी तैमूर बेहद शांत थे, जबकि उनके छोटे बेटे जेह का रिएक्शन काफी अलग था। जेह अपनी चुलबुली हरकतों के लिए जाने जाते हैं और अपने पापा पर हुए हमले के बाद वो बदले के लिए तैयार थे। ऐसे में जेह ने सैफ की सुरक्षा के लिए उन्हें एक खास हथियार दिया था।

---विज्ञापन---

जेह ने सैफ को सुरक्षा के लिए दिया खास हथियार

हर कोई सैफ अली खान की सेफ्टी की चिंता कर रहा है, जबकि जेह तो सैफ के सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेह ने अगली बार ऐसा कुछ न हो, इसके लिए अपने पापा को एक बड़ा हथियार दिया है। सैफ ने रिवील किया कि जेह ने उन्हें एक तलवार दी और कहा है कि अगली बार जब चोर आए, तो वो इसे अपने बेड के पास रखें। ये बात अलग है कि वो तलवार प्लास्टिक की है। वहीं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का रिएक्शन क्या था? वो भी सैफ ने इंटरव्यू में रिवील किया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की मशहूर कंटेस्टेंट 5 दिन से अस्पताल में भर्ती, हुई सर्जरी; तस्वीरें देख घबराए फैंस

सारा और इब्राहिम हुए इमोशनल और मां ने किया खास काम

सैफ अली खान का कहना है कि सारा और इब्राहिम बेहद इमोशनल थे। आम तौर पर वो जितने इमोशनल होते हैं उससे काफी ज्यादा। दोनों ने सैफ के साथ काफी समय बिताया। वैसे तो करीना बेहद स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन इस दौरान वो हिली हुई थीं। सैफ अली खान की हालत देखर उनकी मां शर्मिला टैगोर ने उनका हाथ पकड़ा और उनके लिए लोरी गाई थी। अब सैफ के परिवार के रिएक्शन सुनकर फैंस भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वो वक्त एक्टर और उनके परिवार के लिए कितना मुश्किल रहा होगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 10, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें