TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में धंसे चाकू की पहली फोटो आई सामने, सोशल मीडिया पर बढ़ी सनसनी

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर उन्हीं के घर में घुसकर चोर ने चाकू से 6 बार वार किया। अब उस चाकू के ढाई इंच टुकड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है जो सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकाला गया...

Saif Ali Khan Attacked
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीते दिन एक अनजान शख्स ने उन्हीं के घर में घुसकर चाकू से वार किया। ऐसे में इस वक्त पूरा खान परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। गनीमत की बात है कि सैफ अब एकदम ठीक हैं, और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है। चोर ने न सिर्फ सैफ के घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की बल्कि एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी पर गहरी चोट आई थी। अब उस चाकू की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो सर्जरी के दौरान रीढ़ की हड्डी में से निकाला गया था।

2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा हुआ वायरल

सैफ अली खान पर जिस चाकू से चोर ने वार किया था वो उनकी रीढ़ की हड्डी में ही धंसा रह गया था। वहीं उनकी गर्दन और हाथ पर भी गहरे जख्म आए थे। अब उस चाकू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ एक बर्तन में चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा है तो दूसरी तरफ सीढ़ी से उतरता चोर का एक वीडियो। अगर वायरल रही तस्वीर में दिखाई देने वाला चाकू वही है जो सैफ की रीढ़ की हड्डी में घुसा था तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्टर ने कितना दर्द सहा होगा। हालांकि न्यूज 24 इस वायरल हो रही चाकू की फोटो की पुष्टि नहीं करता कि ये वही चाकू है जिससे सैफ पर वार हुआ था। यह भी पढ़ें: Saif Ali khan के हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई, जानें घर में कहां छिपा था चोर?

जेह की नर्स भी हुईं जख्मी

न सिर्फ सैफ अली खान बल्कि उनके छोटे बेटे जेह की नर्स एलियामा फिलिप भी उस हमले में जख्मी हुई थीं। एलियामा ने ही सबसे पहले चोर को घर में देखा था और उसने उसे रोकने की कोशिश की तो चोर ने सबसे पहले उसी पर ही वार कर दिया। इस हमले में उनके दोनों हाथों पर ब्लेड से वार किया गया जिसमें वो जख्मी हो गईं लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जेह को सेफ बचा लिया।

अब कैसे हैं सैफ अली खान

सैफ अली खान को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की। सामने आए बुलेटिन में बताया गया है कि अब सैफ बेहतर हैं और आने वाले 2 से 3 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। करीना कपूर खान ने भी अपने पोस्ट पर बताया कि उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यह भी पढ़ें:  Saif Ali khan पर क्यों हुआ जानलेवा हमला? स्टाफ बोला-चोर ने मांगे थे एक करोड़ रुपये


Topics:

---विज्ञापन---