TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

होमोसेक्शुअलिटी और LGBTQ… ये मुद्दा आज कल क्यों है हर दूसरी सीरीज का हिस्सा?

Web Series On Homosexuality And LGBTQ: वेब सीरीज में आज कल समलैंगिकता और LGBT वाला टॉपिक बार-बार देखने को मिल रहा है। इसका क्या कारण हो सकता है चलिए जानते हैं। साथ ही उन सीरीज की भी बात करते हैं जिनमें इस मुद्दों को दर्शाया गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 16, 2023 18:28
Share :
Image Credit: Google

Web Series On Homosexuality And LGBTQ: इन दिनों वेब सीरीज का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। वहीं, एक चीज़ काफी नोटिस हो रही है। हर दूसरी सीरीज में में आपको समलैंगिकता यानी होमोसेक्सुअलिटी या फिर LGBTQ से जुड़ा कोई करैक्टर या सिन जरूर मिल जाएगा। इन दिनों इस टॉपिक हो हाईलाइट करने का जैसे मानो ट्रेंड ही बन गया हो। लेकिन ऐसा क्यों किया जा रहा है ये जानना बेहद जरूरी है। इसके कई कारण हो सकते हैं। या तो शायद मेकर्स चाहते हैं कि इस टॉपिक के प्रति लोग जागरूक हो जाएं और देश में इस चीज़ को सभी बड़े नार्मल तरीके से लेना शुरू कर दें।

यह भी पढ़ें: DeepFake का नया शिकार… Rashmika और Katrina के बाद वायरल हुआ Kajol का कपड़े बदलते हुए भद्दा वीडियो

ये भी तो सकता है कि अब इन सीरीज के मेकर्स को ये समझ आ गया है कि इस टॉपिक पर कहानी लोगों को पसंद आने लगी है। अब  ऑडियंस काफी एडवांस और मॉडर्न हो चुकी है। ऐसे में उन्हें इसी तरह के कंटेंट देखने की ख्वाहिश है। तो बस प्रॉफिट कमाने के चक्कर में ये लोग हमे लगातार ये कहानियां बेच रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही सीरीज के बारे में जिनमें इस मुद्दे को हाईलाइट किया गया है।

Sacred Games

सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कुब्रा सैत का किरादर तो सभी को याद होगा। कुकू के किरदार में कुब्रा ने खूब लाइमलाइट बटोरी। इस सीरीज में वो नवाजुद्दीन की लव इंटरेस्ट बनी थी। बाद में नवाजुद्दीन को पता चला कि कुकू एक ट्रांसजेंडर है। इस सीरीज में नवाजुद्दीन और कुब्रा के कई बोल्ड सीन देखने को मिले थे जिसके आज तक चर्चे हैं।

Four More Shots Please!

फोर मोर शॉट्स प्लीज में बानी का किरदार भी कुछ ऐसा ही था। वो भी सीरीज में सेम सेक्स पर खुलकर बात करती हैं। इस दौरान उनके इंटेंस रोमांस से लेकर इस कम्युनिटी के लोगों को किन चीज़ो से डील करना पड़ता है ये सब दिखाया गया है। फैमिली के खिलाफ जाकर अपनी पहचान के लीए उस लड़की को लड़ते देख दर्शकों को ये सीरीज काफी पसंद आई।

The Fame Game

माधुरी दीक्षित की इस सीरीज में उनके बेटे को भी होमोसेक्सुअल दिखाया गया था। किस तरह से वो अपनी पहचान पूरी दुनिया से छुपाता है वो इस सीरीज में देखने को मिला। माधुरी दीक्षित के बेटे और उसके दोस्त के बीच के संबंध इस सीरीज में काफी देखने को मिले।

Human

डिज़्नी+हॉटस्टार के इस शो में कीर्ति कुल्हारी और शेफाली शाह के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों एक्ट्रेसेस एक दूसरे के साथ स्क्रीन पर लिप लॉक करते हुए भी दिखाई दी थीं। इन्हें सब करते देख फैंस भी हैरान रह गए थे।

Never Have I Ever

इस अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा सीरीज में भी Homosexuality और LGBTQ के मुद्दे को खूब भुनाया गया है। इस शो में कई किरादर इस कम्युनिटी को रिप्रेजेंट करते हुए दिखे। इनके बीच कई ऐसे सीन दर्शाए गए हैं जिनमें पैशन देखने को मिला। साथ ही एक टीनएजर पर कितना  प्रेशर होता है जब उसे पता चलता है कि वो एक गे है ये भी इसमें देखने को मिला।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Nov 16, 2023 06:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version