Kajol Viral DeepFake Video: हाल ही में एक नया शब्द काफी चर्चा में बना हुआ है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)की फोटो के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद पता चला कि ये तो डीपफेक का मामला है। इसके बाद ये मुद्दा काफी गरमाया। कई सेलेब्स रश्मिका के सपोर्ट में उतरे जिसके बाद एक्ट्रेस ने कानूनी कार्यवाही का रास्ता अपनाया। इसी बीच कैटरीना (Katrina Kaif) की भी एक ऐसी ही अश्लील तस्वीर खूब वायरल हुई। वहीं, अब डीपफेक का नया शिकार बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) बन गई हैं। उनकी अब एक अश्लील वीडियो खूब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan और Palak Tiwari को है दुनिया के सामने प्यार कबूलने से ऐतराज़, आखिर क्या है वजह?
काजोल का अश्लील वीडियो वायरल
इस डीपफेक वीडियो (Kajol DeepFake Video) में काजोल को कपड़े बदलते हुए दिखाया गया है। ये वीडियो देखने में इतना भद्दा है कि किसी को भी शर्म आ जाए। कैमरा के सामने एक लड़की अपने कपडे बदल रही है। इस लड़की के चेहरे पर डीपफेक से एडिट कर काजोल का चेहरा लगा दिया गया है। इसे देखकर पहचान पाना मुश्किल है कि सामने नज़र आ रही लड़की काजोल नहीं बल्कि कोई और है। ऐसे में अब इस अश्लील वकीदेव के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है।
Deepfake video of Kajol Devgan goes viral on internet after Actress Rashmika Mandanna video controversy
.#KajolDevgan #Kajol #Deepfake #ViralNews #ViralVideo #ViralShorts #ViralReel #BollywoodNews #Trending #Shorts pic.twitter.com/GWTKZWU8zO---विज्ञापन---— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) November 16, 2023
क्या है वीडियो की सच्चाई?
इस देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस भी भड़के हुए हैं। सभी लोग अब गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। बता दें, अब इस वीडियो की सच्चचाई भी सामने आ गई है। जैसे ही काजोल का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, एक फैक्ट-चेकिंग प्लेटफॉर्म ने जांच कर खुलासा किया ये वीडियो ‘Get Ready With Me’ ट्रेंड के दौरान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बनाया था। ये एक टिक टॉक वीडियो है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो के क्रिएटर की आइडेंटिटी रिवील नहीं हुई है।
क्या एक्ट्रेस लेंगी एक्शन?
अब देखना होगा काजोल इस वीडियो पर कैसे रिएक्ट करती हैं। क्या काजोल भी रश्मिका की तरह खुलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठाएंगी ये जानने के लिए फैंस भी बेताब हैं। वैसे सभी यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को इस मामले पर एक्शन लेना चाहिए और खुद के साथ हुई इस घटिया हरकत पर इंसाफ की मांग करनी चाहिए। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है। क्या ये डीपफेक का चक्कर यहीं रुकता है या आगे और भी एक्ट्रेसेस को ऐसे ही शर्मिंदा होना पड़ेगा।