---विज्ञापन---

Rituraj Singh के निधन से टूटीं Rupali Ganguly, इमोशनल पोस्ट देख फैंस की आंखों से बहे आंसू

Rupali Ganguly Emotional Note For Actor Rituraj Singh: ऋतुराज सिंह के निधन की बुरी खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर दुखों के बादल छा गए हैं। अब हर कोई दुख मनाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, उनके साथ अनुपमा में काम कर चुकी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अब एक्टर को याद कर दुखी नजर आ रही हैं। उन्होंने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिख ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 20, 2024 14:54
Share :
Rupali Ganguly Emotional Note For Actor Rituraj Singh
ऋतुराज सिंह के निधन से रुपाली गांगुली को लगा सदमा

Rupali Ganguly Emotional Note For Actor Rituraj Singh: पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) अब हमारे बीच नहीं रहे। एक्टर का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। महज 59 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब इस खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड जगत तक के सभी सितारें अब सदमे में हैं और एक्टर को याद कर भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब अनुपमा (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का अपने को-स्टार के निधन पर रिएक्शन सामने आ गया है। ये खबर सुन एक्ट्रेस हिल गई हैं और इस पर विश्वास करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में रुपाली ने अब अपने दिल का हाल बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

ऋतुराज सिंह को याद कर रुपाली गांगुली हुईं इमोशनल

साथ ही उन्होंने अब कुछ ऐसी बातें अपने पोस्ट में लिख दी है जो वो कभी भी एक्टर ऋतुराज सिंह को कह नहीं पाईं। अब रुपाली गांगुली ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस की भी आंखें नम हो गई हैं। अपने हालिया पोस्ट में रुपाली ने ऋतुराज सिंह की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के पीछे भी एक कहानी है जो उनके भावुक नोट में लिखी हुई है। बता दें, ऋतुराज सिंह ने टीवी शो ‘अनुपमा’ में भी खास किरदार निभाया था जिसमें रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले करती हैं। ऐसे में अपने को-स्टार के निधन से दुखी एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर लिखा- ‘डिअर ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक बड़ा सम्मान था… ये ऐसा था जैसे एक उत्साही स्टूडेंट अपने टीचर से अपना पसंदीदा सब्जेक्ट सिख रहा हो, जिसने कई लोगों को पढ़ाया है, में बहुत खुश थी…।

---विज्ञापन---

तस्वीरों के पीछे है खास कहानी

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है और फिर भी मैं आपको ये साबित करना चाहती थी कि मैं टेलीविजन के उन लेजेंड्स में से एक के साथ फ्रेम में अपनी जगह बना सकती हूं जिन्हें देख मैं बड़ी हुई हूं…। हमारे सीन्स के बाद आपकी स्माइल और आपके प्रोत्साहन भरे शब्द मेरे लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह थे…मैं आपके शब्दों से रोमांचित थी… लेकिन अभी भी आपसे बहुत कुछ सीखना बाकी था सर….। आपकी ये तस्वीरें मैंने तब ली थीं जब आपने शेफ की कैप पहनी थी… मैं इसे आपको भेजने में देर कर रही थी… कभी नहीं सोचा था कि इन्हें यहां इस तरह से लगाकर आपको याद करूंगी।’

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की बहन को Tehelka Bhai से मिला खास तोहफा, 40 लाख है कीमत

ऋतुराज सिंह ने छोड़ी रुपाली की जिंदगी पर छाप

रुपाली ने अपने नोट के आखिर में लिखा, ‘आपकी जिंदगी की कहानियां, सेंस ऑफ ह्यूमर, सिनेमा जगत को लेकर गहरी समझ और आपका टैलेंट हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए शुक्रिया.. उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी है। आपकी आत्मा को शांति मिले। ॐ शांति।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर कमेंट कर एक्टर ऋतुराज सिंह की आत्मा की शांति की कामना करते दिख रहे हैं। साथ ही एक्टर को याद कर भावुक हो रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 20, 2024 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें