---विज्ञापन---

Palak Tiwari संग फिर दिखे Ibrahim Ali Khan, वीडियो देख यूजर्स के बीच शुरू हुई इनके प्यार की चर्चा

Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Spotted Together: बी-टाउन से आए दीन चटपटी गॉसिप्स सामने आती ही रहती हैं। यहां लोगों का दिल आए दीन जुड़ता और टूटता है। वहीं, सेलिब्रिटीज के इश्क के चर्चे उड़ना भी यहां आम बात है। ऐसे में सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के लव […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 10, 2023 15:55
Share :
Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Spotted Together
Image Credit: Google

Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Spotted Together: बी-टाउन से आए दीन चटपटी गॉसिप्स सामने आती ही रहती हैं। यहां लोगों का दिल आए दीन जुड़ता और टूटता है। वहीं, सेलिब्रिटीज के इश्क के चर्चे उड़ना भी यहां आम बात है। ऐसे में सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के लव अफेयर की खबरें भी बीते कुछ समय से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इब्राहिम का नाम टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiawri) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं, अब एक बार फिर इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें हर तरफ शोर मचा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Abhishek Malhan ने Manisha Rani को दिया इतना महंगा तोहफा, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

---विज्ञापन---

फिर साथ दिखे पलक और इब्राहिम

दरअसल, एक बार फिर इस रूमर्ड कपल को साथ में स्पॉट किया गया जिसके बाद हर तरफ सनसनी मच गई। लोगों के मन में फिर यही सवाल आया कि क्या इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के बीच कुछ चल रहा है। बता दें, कई बार ये दोनों साथ में देखे जा चुके हैं। सभी की नजरों से छिपकर कभी मूवी डेट, कभी डिनर तो कभी लंच करते हुए पलक और इब्राहिम अक्सर स्पॉट हो ही जाते हैं। एक, बार तो पलक ने मीडिया को देखकर अपना मुंह भी छिपाने की कोशिश की थी। जिसके बाद इनके रिलेशनशिप में होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया था।

इस लुक में दिखा रूमर्ड कपल

वहीं, इस बार भी पलक और इब्राहिम जब साथ नजर आए तो इनके लिंकअप की खबरें फिर फैलने लगीं। अब इब्राहिम और पलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये दोनों अवॉर्ड इवेंट में पहुंचे थे और होटल के बाहर एक दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पलक जहां ऑफ-शोल्डर ब्लैक आउटफिट में तैयार होकर बेहद प्यारी दिख रही थीं। वहीं, इब्राहिम टी-शर्ट लुक में ही नजर आए। ये दोनों बातें करते-करते अपनी कारों का इंतजार कर रहे थे।

फिर उड़ी डेटिंग रूमर्स

अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया फैंस ने एक बार फिर इब्राहिम और पलक के रिश्ते पर कयास लगाने शुरू कर दिए। इंटरनेट पर इस वक्त सिर्फ और सिर्फ इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के रिश्ते के ही चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, ये दोनों कई बार साफ कर चुके हैं कि ये कपल नहीं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मगर फिर भी लोगों को लगता है कि पलक और इब्राहिम डेटिंग कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 10, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें