---विज्ञापन---

टीवी पर संस्कारी… लेकिन असल जिंदगी में अक्सर बोल्डनेस की हदें पार कर देती हैं ये बहुएं

Boldest Actresses Of Tv: रियल और रील में काफी अंतर है ये बात टीवी की कुछ बहुएं सोशल मीडिया पर साबित कर देती हैं। ये स्क्रीन पर जितनी संस्कारी संस्कारी दिखती हैं असल जिंदगी में उतनी ही बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 23, 2023 17:05
Share :
Boldest Actresses Of Tv
Image Credit: Instagram

Boldest Actresses Of Tv: छोटे पर्दे पर एक्ट्रेसेस को अक्सर संस्कारी अवतार में ही दिखाया जाता है। किसी की बीवी, भाभी तो किसी की बहू के किरादर में ये अदाकाराएं अक्सर अपना वो रूप दर्शकों के सामने पेश करती हैं जो पूरी दुनिया पूजती है। इन किरदारों में उनकी छवि कुछ ऐसी बन जाती है कि ये हमेशा सज-धजकर, चुपचाप सब सहते हुए अपने पति और सास का हर हुक्म अपने सिर-आंखों पर रखती हैं। हालांकि, सच तो कुछ और ही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन! इन 2 कंटेस्टेंट्स का शो से सफर होगा खत्म

---विज्ञापन---

असल जिंदगी में इन एक्ट्रेसेस की काया तो एकदम उलटफेर है। टीवी पर 5 मीटर थान तन पर लपेटने वाली ये बहुएं अपनी असली जिंदगी में आधा मीटर भी पहन ले तो काफी है। उनकी हॉटनेस से अक्सर इंटरनेट का पारा भी हाई रहता है। कोई क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती है तो कोई बिकिनी पहन बोल्डनेस की हदें तोड़ देती है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के नाम जो सिर्फ पर्दे पर संस्कारी और रियल लाइफ में बोल्डनेस की दुकान हैं।

Devoleena Bhattacharjee

टीवी की आज्ञाकारी ‘गोपी बहू’ को तो सभी जानते हैं। सासु मां की लाड़ली और अहम जी अहम जी बोलकर अपने सिर पर पल्लू रखने वाली    एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी रियल लाइफ में काफी बोल्ड और बिंदास हैं। वो सोशल मीडिया पर तो बिकिनी पहनने से भी नहीं कतरातीं। उनके वेस्टर्न अवतार अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं।

Rubina Dilaik

कभी छोटी तो कभी किन्नर बहू बनकर सबके दिल जीतने वालीं रुबीना दिलैक के असल जिंदगी में तो क्या ही कहने हैं। वो अपने हर आउटफिट से एक बार सेट कर देती हैं। हाल में एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं और इस दौरान भी उनका फैशन सेंस जरा भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं हुआ। दूसरी तरफ ट्रोलर्स उन्हें इसी वजह से सोशल मीडिया पर टारगेट करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।

Mouni Roy

टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी बोल्डनेस पर तो सभी फिदा हैं। शर्म का पर्दा गिरा वो जिस तरह से बिकिनी या रिवीलिंग ड्रेस में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती हैं सभी वो देखते रह जाते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

Tina Dutta

टीना दत्ता को बिग बॉस में आपने लव एंगल खेलते देखा होगा। इस दौरान वो स्क्रीन पर काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आई थीं। लेकिन अगर आप एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नजर डालें तो आपको समझ आएगा कि वो कितनी हॉट हैं। अक्सर उनके फोटोशूट इंटरनेट पर ऐसी सनसनी मचाते हैं कि लोगों की नींद उड़ जाती है।

Shraddha Arya

प्रीता यानी श्रद्धा भी बाकी एक्ट्रेसेस के सामने बोल्डनेस के मामले में पीछे नहीं हैं। अक्सर उनके पूल में बिकिनी पहने चिल करते हुए देखा जाता है। कभी-कभार तो उनकी ड्रेस कितनी छोटी होती है कि देखने वाला भी खुद शर्मा जाता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 23, 2023 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें