---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 में इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन! इन 2 कंटेस्टेंट्स का शो से सफर होगा खत्म

Bigg Boss 17 Double Elimination Twist: बिग बॉस 17 में इस बार घरवालों पर डबल एलिमिनेशन का बम फट सकता है। एक बार में दो कंटेस्टेंट्स के बेघर होने की खबरें अब सामने आ रही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 23, 2023 15:33
Share :
Bigg Boss 17 Double Elimination Twist
Image Credit: Instagram

Bigg Boss 17 Double Elimination Twist: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में होने वाले एलिमिनेशन को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस बार शो को और भी मजेदार बनाने के लिए जल्द ही घर में कई वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री होने वाली है। लेकिन इससे पहले घर में सफाया किया जाएगा। यानी जो कंटेस्टेंट्स शो में कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे उनका सफर अब खत्म होने वाला है। ऐसे में इस हफ्ते के एलिमिनेशन में आने वाले ट्विस्ट को लेकर बड़ी जानकारी आई है। इस बार 1 नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स का शो से पत्ता कटने वाला है।

यह भी पढ़ें: IMDb Most Popular Indian Stars की लिस्ट में चमका Shah Rukh का नाम, दीपिका या आलिया किसने मारी बाजी?

---विज्ञापन---

किसके सिर पर लटकी इविक्शन की तलवार

बता दें, नाविद सोल के शो से एग्जिट के बाद अब खबर आई है कि 5 और कंटेस्टेंट्स का जल्द ही एलिमिनेशन हो सकता है। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते शो में डबल इविक्शन होगा। यानी एक साथ 2 लोग शो से बाहर हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते किस-किसके सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। अब अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, तहलका उर्फ सनी आर्या और जिग्ना वोरा में से किसी दो लोगों के बिग बॉस के घर से बेघर होने के चांसेस हैं।

इन कंटेस्टेंट्स का होगा डबल एलिमिनेशन

वोटिंग ट्रेंड को देखते हुए कहा गया है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और अनुराग डोभाल (Anurag Dibhal) को काफी वोट्स आ रहे हैं। ये दोनों शो में इस हफ्ते सुरक्षित रहेंगे। लेकिन सनी (Sunny Arya), जिग्ना (Jigna Vora) और सना (Sana Raees) पर अब शो से आउट होने का खतरा मंडरा रहा है। अब इन तीनों में से कौन इस हफ्ते बिग बॉस को अलविदा कहेगा ये तो पिता नहीं चल पाया है। लेकिन शो में डबल एलिमिनेशन का ट्विस्ट न सिर्फ घरवालों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी काफी शॉकिंग होने वाला है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

सना और विक्की में दिखी तकरार

वहीं, फिलहाल बिग बॉस में क्या चल रहा है इस पर बात करें तो आज के एपिसोड में सना और विक्की जैन के बीच खूब झड़क देखने को मिलेगी। ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नज़र आएंगे। विक्की जहां सना का खाना रोकने की बात करेंगे तो वहीं वो भी उनसे लड़ते हुए शो को TRP दिलवाएंगी। वैसे इन दोनों का रिश्ता ऑडियंस को काफी कंफ्यूज़ कर रहा है। कभी लड़ाई तो कभी इनकी नज़दीकियां शो में देखने को मिल रही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 23, 2023 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें