---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘एक थप्पड़ मारूंगा ना’, Roadies XX में Elvish Yadav और Prince Narula के बीच हुआ सबसे बड़ा झगड़ा

Roadies XX Elvish Yadav Vs Prince Narula Fight: एमटीवी के शो रोडीज में गैंगलीडर्स के बीच जमकर क्लैश हो रहा है। अब लेटेस्ट प्रोमो में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव एक दूसरे से लड़ने लगे।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 17, 2025 08:07
Roadies XX Elvish Yadav Vs Prince Narula Fight
Roadies XX Elvish Yadav Vs Prince Narula Fight

Roadies XX Elvish Yadav Vs Prince Narula Fight: एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज 20 के ऑडिशन राउंड के बाद अब जर्नी की शुरुआत हो चुकी है। इस बार चारों गैंगलीडर्स प्रिंस नरूला, एल्विश यादव, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती ने अपनी-अपनी गैंग में काफी अच्छे रोडीज को लिया है। इस बार के सीजन में काफी तगड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

हालांकि मुकाबला सिर्फ कंटेस्टेंट्स के बीच ही नहीं बल्कि गैंगलीडर्स के बीच भी खूब देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां नेहा और रिया के बीच शो में कैट फाइट देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ प्रिंस और एल्विश भी एक दूसरे से जमकर दो-दो हाथ कर रहे हैं। अब शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी ये देखा जा रहा है कि कैसे प्रिंस और एल्विश एक दूसरे पर पर्सनल अटैक तक कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

---विज्ञापन---

आपस में भिड़े प्रिंस और एल्विश

दरअसल शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि जर्नी शुरू हो गई है और एक टास्क के दौरान प्रिंस और एल्विश के बीच बहस हो रही है। प्रिंस और एल्विश के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर पर्सनल अटैक करना भी शुरू कर दिया। सबसे पहले एल्विश प्रिंस को कहते हुए नजर आते हैं कि संभालों अपना टाइम भाई, जिसपर प्रिंस कहते हैं कि संभाला हुआ है।

प्रिंस-एल्विश का पर्सनल अटैक

इसके बाद एल्विश कहते हैं कि हमारा तो टाइम चल रहा है। प्रिंस इसके जवाब में कहते हैं कि हमारा भी चल रहा है। वो कहते हैं कि पिछले 10 साल से चलता ही आ रहा है। इस पर एल्विश कहते हैं कि कुछ नहीं चल रहा तुम्हारा। इसके बाद एल्विश कहते हैं कि तुम्हारे जैसे सांप होते हैं जिनपर कैस लगे हुए हैं। इस पर प्रिंस को भी गुस्सा आ जाता है और वो कहते हैं कि तेरे ऊपर केस लगा हुआ है, हमारे ऊपर नहीं लगा हुआ है।

रोडीज में भिड़े प्रिंस और एल्विश

हद तो तब हो गई जब दोनों के झगड़े के बीच एल्विश ने प्रिंस को कह दिया कि एक थप्पड़ लगेगा ना, जिसपर प्रिंस कहते हैं कि तेरे को मारूंगा। दोनों की फाइट काफी भयानक रूप ले लेती है। कंटेस्टेंट्स के सामने ही दोनों की जमकर कहासुनी हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की कंटेस्टेंट ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 17, 2025 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें