---विज्ञापन---

ट्रांसजेंडर होने की वजह से एक्ट्रेस को नहीं मिली ढाबे पर एंट्री, बेइज्जती के बाद आया पैनिक अटैक

Roadies Actress Got Panic Attack: रोडीज 19 फेम एक्ट्रेस ने अब एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस को हाल ही में एक ढाबे पर एंट्री नहीं दी गई क्योंकि वो एक ट्रांसजेंडर हैं। अपने साथ हुए इस बर्ताव के बाद उन्हें पैनिक अटैक आ गया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 13, 2023 15:38
Share :
Roadies Actress Got Panic Attack
Image Credit: Instagram

Roadies Actress Got Panic Attack: रोडीज 19 (Roadies 19) की एक पॉपुलर कंटेस्टेंट ने अपनी एक ऐसी कहानी सुनाई है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। एक्ट्रेस को एक ढाबे में सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं मिली क्योंकि वो ट्रांसजेंडर हैं। इतना ही नहीं उन्हें वहां से इतना बेइज्जत करके बाहर निकाला गया कि उन्हें पैनिक अटैक तक आ गया। अब एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए इस हादसे पर दर्द बयां किया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नीरजा पुनिया (Neerja Punia) हैं। उन्होंने अब अपने साथ हुए इस घटिया बर्ताव का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: Ranveer और Deepika को दिवाली पर रोमांस करते देख लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले ‘हम जानते हैं कि तू था तो ऑप्शन ही’

---विज्ञापन---

ढाबा के मालिक ने किया बुरा बर्ताव

बता दें, एक्ट्रेस के साथ 6 नवंबर की रात को ये भयानक किस्सा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘श्री राम ढाबा मेरी पसंदीदा जगह है। यह वो जगह है जहां मैं कम्फर्ट ढूढ़ती हूं और अपनी चाय एन्जॉय करती हूं। हालांकि, उस रात मैनेजर ने मुझे एंट्री करने से रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘नीरजा बाहर आओ, ओनर तुमसे बात करना चाहते हैं।’ मैंने उनसे पूछा कि यह किस बारे में है और ओनर का कहना था, ‘आप यहां आकर धंधे मत चलाओ और यहां आना बंद कर दो।’

सेक्स वर्कर बोल की बेइज्जती

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ओनर ने मान लिया था कि मैं सेक्स वर्क कर रही थी, एक गलत धारणा जो न सिर्फ प्रोब्लेमैटिक है बल्कि बहुत दुखी भी करती है।’ एक्ट्रेस के बार-बार समझाने के बाद भी वो बस जाओ जाओ यहां से ही कहता रहा और उन्हें दरवाजे की ओर भेजने लगा। एक्ट्रेस ने उनसे कहा भी कि वो अक्सर यहां आती हैं और वो जो हैं या जो काम करती हैं उसके लिए हर जगह उन्हें सिर्फ सम्मान मिलता है। और आप मेरे साथ ये क्या बर्ताव कर रहे हैं। मुझे सेक्स वर्कर समझकर मेरा कैरेक्टर असासिनेशन कर रहे हैं। वहां मौजूद हर कर्मचारी एक्ट्रेस को जानता था, बावजूद इसके कोई भी अपनी नौकरी बचाने के खातिर कुछ भी नहीं बोला।

एक्ट्रेस को आया पैनिक अटैक

उस आदमी की इन हरकतों की वजह से एक्ट्रेस को पैनिक अटैक (Panic Attack) शुरू हो गए। साथ ही उनकी मेंटल हेल्थ पर भी इसका असर हुआ। हालांकि, एक्ट्रेस उस शख्स के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर पाईं क्योंकि उनकी पास कोई सबूत नहीं है और इससे बचने के लिए उस आदमी के पास कई पुलिस और पॉलिटिकल कनेक्शन हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 13, 2023 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें