---विज्ञापन---

Ranveer और Deepika को दिवाली पर रोमांस करते देख लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले ‘हम जानते हैं कि तू था तो ऑप्शन ही’

Ranveer Singh Deepika Padukone Trolled: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दिवाली पर इनकी फोटो देख यूजर्स ने कपल का खूब मज़ाक बनाया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 13, 2023 13:37
Share :
Ranveer Singh Deepika Padukone Trolled
Image Credit: Instagram

Ranveer Singh Deepika Padukone Trolled: बी-टाउन में दिवाली की धूम देखने को मिली। हर किसी ने ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ इस फेस्टिवल को एन्जॉय किया। वहीं, बॉलवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपने दिवाली के जश्न की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेकिन अपने इस पोस्ट के चक्कर में अब कपल ने सोशल मीडिया पर अपना मजाक बनवा लिया है। सभी लोग इन्हें साथ खुश देखकर अब इनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने साथ मनाई दिवाली! सोशल मीडिया पर पकड़ी गई रूमर्ड कपल की चोरी

---विज्ञापन---

कपल का पोस्ट

दरअसल, रणवीर और दीपिका ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर किया है। इसमें इन्हें दिवाली पर हवन करते हुए देख जा सकता है। साथ ही उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में रणवीर और दीपिका रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक साथ दोनों बड़ा सुकून महसूस कर रहे हैं और दीपिका प्यार से अपने पति को किस कर रही हैं। वहीं, रणवीर भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को इनकी खुशी जरा भी रास नहीं आई और ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के एपिसोड की वजह से दोनों सभी के निशाने पर आ गए।

यूजर्स का रिएक्शन

अब इनके पोस्ट पर एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘करण कोने से: मैं वापस आऊंगा!’ तो फैन ने कहा, ‘नफरत करने वालों को नजरअंदाज करें दीपू, मुझे तुम्हारी शादी पसंद है।’ एक कमेंट आया, ‘हसदे चेहरे दा मतलब ये नहीं के?’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘स्क्रिप्टेड शो.. हम सब हकीकत जानते हैं।’ कोई बोला, ‘रणवीर सिंह नहीं, बैकअप सिंह।’ एक शख्स दीपिका की बात दोहराते हुए बोला, ‘वो दिमाग में है… दिल में नहीं।’

यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

एक यूजर ने लिखा, ‘उसके पास दिखावा करने का इतना अच्छा कौशल है कि वो रील और रियल लाइफ में भी एक अच्छी एक्टर है।’ किसी ने रणवीर को कहा, ‘भाई क्यू शो ऑफ कर रहा है… हम जानते हैं कि तू था तो ऑप्शन ही।’ किसी ने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा, ‘तो क्या हुआ सब कुछ वो जानते हुए भी अपना प्यार निभा रहा है, इसे कहते हैं रणवीर सिंह।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो ना सहता भाई।’ अब कुछ इसी तरह से नेटिज़ेंस इनके पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 13, 2023 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें