---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘तुम चांद देखना, मैं तुम्हें…’, RJ Mahvash का चांद कौन? यूजर्स ने दे दिया जवाब

आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर महवश ने इस बार ऐसा क्या किया है? तो आइए जानते हैं उनके लेटेस्ट पोस्ट के बारे में...

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 11, 2025 09:05
RJ Mahvash
RJ Mahvash

आरजे महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आरजे खुद से जुड़े पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों महवश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर महवश और यूजी को लेकर खूब बातें हो रही हैं। इस बीच अब ऐसा लग रहा है कि आरजे ने यूजी संग रिश्ता ही कंफर्म कर दिया है। आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो आइए जानते हैं…

आरजे ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, आरजे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आरजे ने ब्लैक आउटफिट में अपनी कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अलग-अलग पोज देती नजर आ रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए आरजे ने इसके कैप्शन में लिखा है कि तुम चांद देखना, मैं तुम्हें- आरजे महवश। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा आरजे ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की है, जो चर्चा में है।

---विज्ञापन---
RJ Mahvash

RJ Mahvash

RJ Mahvash

RJ Mahvash

यूजर्स ने किए कमेंट्स

अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में आरजे ने न्यू पोस्ट को शेयर करते हुए खास कैप्शन लिखा है। आरजे ने लिखा कि क्या आप मेरे नाम का असली मतलब जानते हैं। ‘मह-वश’ का मतबल ‘चांद का टुकड़ा’ होता है। जैसे ही महवश का ये पोस्ट सामने आया, तो फिर क्या था? यूजर्स ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि चहल भाई ये बिल्कुल उम्मीद से परे था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

क्या बोली पब्लिक?

वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि देखो चांद नजर आया। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि चांद को नजर ना लगे काला टीका लगाया करो, चहल के साथ फोटो डाला करो। एक और ने कहा कि मैंने सोचा था कि चहल से पहले लाइक कर देता हूं, लेकिन कर नहीं पाया। एक और यूजर ने कहा कि आपका चांद तो पंजाब में है। एक और ने कहा कि कुछ बोल दूंगा तो विवाद हो जाएगा। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

RJ Mahvash

RJ Mahvash

यह भी पढ़ें- NCW बना Apoorva Mukhija की ढाल, पहले भेजा था समन; अब मौत की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

First published on: Apr 11, 2025 09:05 AM

संबंधित खबरें