Rishabh Urvashi Memes: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वाला वॉर इस समय जबरदस्त लाइमलाइट में है। ये दोनों स्टार्स पोस्ट के जरिए एक-दूजे पर तंज कसते देखे जा चुके हैं। इसी झगड़े में अब फैंस भी कूद पड़े हैं। साथ ही ट्विटर पर मजेदार मीम्स (Rishabh Urvashi Memes) वायरल हो रहे हैं। आइए उन मीम्स पर गौर फरमाते हैं-
Rishabh Pant – Urvashi Rautela scenario is spicing up.#RishabhPant #UrvashiRautela #Cricket #Cricket #Bollywood #CricketWinner pic.twitter.com/kItUso9XWb
---विज्ञापन---— Cricket Winner (@cricketwinner_) August 12, 2022
Me waiting for Rishabh pant's reply on urvashi rautela's post: pic.twitter.com/Lzzf06mkWP
— SiddCastic (@Siddhartha_1312) August 12, 2022
बताते चलें कि उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत का पूरा नाम लिए बिना आर.पी बोल कई बातें की थीं। इस दौरान उन्होंने बोला था कि आर पी ने उन्हें 17 बार कॉल किए थे, हालांकि सोने की वजह से वो उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे पाई थीं। एक्ट्रेस का यही वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हुआ और दोनों सेलेब्स के बीच ‘जुबानी जंग’ छिड़ गई।
Uravashi saying Mr. RP in interview#RishabhPant be like#UrvashiRautela pic.twitter.com/SAtXcz1jFF
— Times of Maryada 🚜💪☀️ (@TMaryada) August 12, 2022
Mr. RP waited for 12 hours to meet me: Urvashi Rautela.
Mr. RP – I don't even wait for 3 balls to settle and smash the bowlers in test.😎😂#RishabhPant #UrvashiRautela pic.twitter.com/mpEnAoQGgg
— Manjeet Sharma 🇮🇳🚩 (@Hindumanjeet11) August 12, 2022
एक्ट्रेस का वीडियो देख ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,’कितना हास्यास्पद है ना कि लोग फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं। ये देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं। इसी के साथ आगे लिखा, ‘उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’ हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन, हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है।
https://twitter.com/Vaibhav_m85/status/1557951279720460289
Most famous wars in 2022😅 #RishabhPant #Urvashirautela pic.twitter.com/dO5HheGC6z
— Ajay Motiramani (@MotiramaniAjay) August 11, 2022
ये झगड़ा यहीं नहीं रुका और उर्वशी ने फिर से पलटवार करते हुए लिखा,’छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।’ इससे पहले उर्वशी ने हैशटैग लगाते हुए ‘रक्षाबंधन मुबारक हो’ और हैशटैग ‘आरपी छोटू भैया’ भी लिखा।