TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

हॉलीवुड से आई गुड न्यूज, फेमस सिंगर के घर गूंजी किलकारी; मां के नाम पर रखेंगी बेटे का नाम

Rihanna Birth Baby Boy: सोमवार, 22 अगस्त को हॉलीवुड से एक दिल खुश करने वाली खबर आई है। हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) दूसरे बार मां बन चुकी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि रिहाना इस बच्चे को 3 अगस्त को लॉस एंजिल्स में जन्म दिया था। […]

Rihanna Birth Baby Boy

Rihanna Birth Baby Boy: सोमवार, 22 अगस्त को हॉलीवुड से एक दिल खुश करने वाली खबर आई है। हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) दूसरे बार मां बन चुकी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि रिहाना इस बच्चे को 3 अगस्त को लॉस एंजिल्स में जन्म दिया था। हालांकि, सिंगर की ओर से इस बात की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो, बताया जा रहा है कि रिहाना अपने बच्चे का नाम ‘R’ से रखना चाहती हैं। फिलहाल बच्चे के नाम के बारे में अभी किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है।

इससे पहले रिहाना ने पिछले साल मई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, जो बेटा था। इसके बाद सिंगर ने इस साल अपने दूसरी बार प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैंस के साथ साझा की थी। साथ ही उन्होंने एक शो के दौरान अपना बेबी बंप भी प्लॉट किया था। वहीं अब सिंगर के फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि रिहाना अपने दूसरे बेटे का क्या नाम रखने वाली हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी के ‘जोड़ीदार’ ने दुनिया को कहा अलविदा, इसी महीने रिलीज हुआ था आखिरी गाना

तीन साल तक दोस्ती के बाद रिश्ते में आए थे रिहाना और ए$एपी रॉकी

रिपोर्ट्स की माने तो सिंगर अपने बेटे का नाम अपनी नाम के नाम पर रखना चाहती हैं। रिहाना 35 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। रिहाना और ए$एपी रॉकी (A$AP Rocky) काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों तीन साल तक दोस्त रहने के बाद रिलेशनशिप में आए थे। साल 2013 में दोनों एक डायमंड टूर के दौरान करीब आए थे।

2022 में दोनों ने पहले बच्चे का किया स्वागत

उन्होंने साल 2022 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। बता दें कि रिहाना ने अपने करियर में कई सुपरहिट गानों को आपनी आवाज दी है, जिनमें ‘बिच बेटर हैव माई मनी’, ‘डायमंड्स’, ‘ओनली गर्ल (इन द वर्ल्ड)’, ‘वर्क’ समेत कई हिट गाने शामिल हैं। इसके अलावा सिंगर के कई लाइव शो भी होते हैं, जिनमें काफी बड़ी संख्या में फैंस जाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---