TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Richa & Ali Haldi Pics: सामने आई ऋचा और अली की हल्दी की तस्वीरें, खिलखिलाती दिखी जोड़ी

Richa & Ali Wedding: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Alia Fazal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों इस वक़्त अपनी शादी से पहले की रस्मों में व्यस्त है और खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं। मेहंदी और कॉकटेल के बाद अब इनकी हल्दी (Richa & Ali Haldi ceremony) […]

Richa & Ali Haldi Pics: सामने आई ऋचा और अली की हल्दी की तस्वीरें, खिलखिलाती दिखी जोड़ी
Richa & Ali Wedding: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Alia Fazal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों इस वक़्त अपनी शादी से पहले की रस्मों में व्यस्त है और खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं। मेहंदी और कॉकटेल के बाद अब इनकी हल्दी (Richa & Ali Haldi ceremony) की रस्मों की तस्वीर भी सामने आ गई है। अभी पढ़ें Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन के कलेक्शन में आया उछाल, इतनी हुई कमाई   सोशल मीडिया पर इनकी हल्दी सेरेमनी और कॉकटेल पार्टी से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दूल्हा दुल्हन को फूलों में लदे हुए देखा जा सकता है। वहीं कॉकटेल पार्टी में भी जोड़ी ने खूब धमाल मचाया। शुक्रवार, 29 सितम्बर को दिल्ली के जिमखाना क्लब ने #RiAli की मेहंदी और संगीत का आयोजन किया गया था, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी और नेटिजेंस ने भी जोड़ी पर प्यार बरसाया। होने वाली दुल्हन ने पीले रंग की शिमरी साड़ी पहनी, तो वहीं दूल्हे राजा अली ने कढ़ाईदार शेरवानी में नजर आए।   अभी पढ़ें ऋचा चड्ढा को उनके प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए क्रेशा बजाज और राहुल मिश्रा द्वारा कस्टम-मेड आउटफिट में सजे हुए देखा जाएगा। दूसरी ओर, उनके होने वाले पति अली फज़ल, अबू जानी और संदीप खोसला और शांतनु निखिल के परिधानों में तैयार होंगे। खाने के मेन्यू में ऋचा की दिल्ली की पसंदीदा डिश- राजौरी गार्डन के छोले भटूरे से लेकर नटराज की चाट तक शामिल होंगी। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.