---विज्ञापन---

सड़क पर वॉक करते हुए Rhea Chakraborty और उनके भाई हुए ट्रोल, यूजर्स बोले ‘कोई इन्हें तिहाड़ का रास्ता बताओ’

Rhea Chakraborty Trolled: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई अब अपने एक वीडियो की वजह से ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए हैं। इस भाई-बहन की जोड़ी को एक साथ देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 17, 2023 16:44
Share :
Rhea Chakraborty Trolled
Image Credit: Instagram

Rhea Chakraborty Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर लोगों के बीच एक परसेप्शन बन गया है। जबसे बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर और उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई है पूरे देश की नजरों में रिया एक गुनहगार बन गई हैं। लेकिन वक्त के साथ-साथ कुछ लोगों की सोच उन्हें लेकर बदलने लगी है। अब फैंस उनकी तरफ की भी कहानी सुनकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन इससे ये फैक्ट नहीं बदल जाता कि आज भी ज्यादातर लोगों के मन में उनके लिए नफरत और गुस्सा है। ऐसे में एक बार फिर बिना किसी बात वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Anxiety से कैसे करती हैं डील? एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

वायरल हुआ रिया और शोविक का वीडियो

बड़ी ही शांति और सुकून से एक्ट्रेस अपने भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के साथ सड़क से गुजर रही थीं। जिसका वीडियो भी अब सोशल मेडिअस पर सामने आ गया है। दोपहर में रिया और उनके भाई को मुंबई की सड़क पर वॉक करते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान ये दोनों जिम के कपड़ों में नजर आ आए। न तो रिया ने कोई ऐसी हरकत की कि लोग उन्हें ट्रोल करें और न ही उनके भाई शोविक ने। इसके बाद भी अब इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, लोगों को इस भाई-बहन की जोड़ी को एक साथ देख सुशांत की याद आ गई।

लोगों ने किया ट्रोल

ऐसे में उन्होंने न आव देखा न ताव और उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया। अब इस वीडियो पर लोग रिया और उनके भाई को तरह-तरह की बातें सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने अब इस वीडियो पर कमेंट किया है, ‘क्राइम पेट्रोल वालो को इसका केस दिखाना चाहिए। कैसे बच गई ये खून कर के। एक्सपर्ट है दीदी।’ एक ने लिखा, ‘सुशांत को मार डालकर आराम से चल रहे हैं खुलेआम।’ तो किसी ने कहा, ‘षड्यंत्रकारी और हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।’

सुशांत और ड्रग्स केस को लेकर उड़ा मजाक

एक शख्स ने लिखा, ‘इनका सोर्स ऑफ इनकम क्या है.. ना कोई मूवी ना कोई ऐड, ना कोई सीरीज?? SSR के पैसों पर पूरी मौज चल रही है भाई बहन की।’ एक ने तो ये भी लिख दिया, ‘कोई इन्हें तिहाड़ का रास्ता बताओ।’ वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘ड्रग्स ढूंढने निकले भाई बहन।’ कोई बोला, ‘दोनों क्रिमिनल हैं सुशांत के।’  तो किसी ने इन्हें ड्रग सप्लायर बताया। रिया और उनके भाई इतने साल बाद भी लोगों की नफरत का सामना कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 17, 2023 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें