TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Rashmika की हॉलिडे फोटोज देख फैंस ने जोड़े Vijay संग तार, तेज हुए सगाई के चर्चे

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Photos: रश्मिका मंदाना की फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक बार फिर उनका और विजय का नाम जोड़ा जा रहा है।

रश्मिका की फोटो से पकड़ी गई उनकी और विजय की चोरी
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Photos: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन चटपटी गॉसिप्स सामने आती ही रहती हैं। अक्सर लव बर्ड्स पर फैंस की नजरें टिकी रहती हैं और फैंस कई बार उनकी चोरी भी पकड़ लेते हैं। लगता है ऐसा ही कुछ एक बार फिर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ भी हो गया है। इन दोनों का सीक्रेट अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने रिवील कर दिया है। दरअसल, रश्मिका ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपने हॉलिडे की कुछ तस्वीरें शेयर कर दीं। बस फिर क्या था लोगों को उन पर शक हो गया। यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर का हुआ निधन, मंगेतर ने किया कंफर्म; भावुक हुए फैंस

फोटोज से पकड़ी गई चोरी!

अब फैंस का दावा है कि ये तस्वीरें उनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन की हैं जो उन्होंने जान-बुचकर लेट शेयर की हैं ताकि वो सोशल मीडिया यूजर्स को चकमा दे सकें। अब उन पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ विदेश में जाकर न्यू ईयर मनाया था। दरअसल, कुछ दिनों पहले विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टा से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। जिसमें वो खाने का लुफ्त उठाते और खुलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे थे। इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा था, 'फोटोज तो सिर्फ और सिर्फ रश्मिका ने ली हैं।' तो एक ने लिखा था, 'कल रश्मिका का पोस्ट उसी जगह आएगा।' इतना ही नहीं एक ने तो डायरेक्ट सवाल किया था, 'फरवरी डन है ना?'

एक साथ थे रश्मिका और विजय?

दरअसल, कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि ये दोनों फरवरी में सगाई करने वाले हैं। तो फैंस यही जानने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं, अब जैसे ही रश्मिका ने अपनी तस्वीरें शेयर की तो लोगों को यकीन हो गया कि कपल ने साथ में ही एक ही जगह पर छुट्टियां मनाई हैं। अब लोग इन दोनों को लेकर ही चर्चा कर रहे हैं। सभी ये मान चुके हैं कि ये फोटोज एक वक्त पर एक ही जगह पर ली गई हैं। ऐसे में अब इनकी सगाई की अफवाहों को हवा मिल गई है। ये खबर अब जंगल में आग की तरह फैल रही है।

रणबीर ने भी दिया था हिंट

बता दें, इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि ये दोनों एक वक्त पर एक ही जगह की फोटोज शेयर करते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी तो इन दोनों का कैप्शन भी सेम होता है। हर बार फैंस इन्हे रंगे हाथों पकड़ लेते हैं फिर भी ये कपल खुलेआम कभी अपना प्यार नहीं कबूलता। हालांकि, बॉलीवुड सेलेब्स अब खुलकर इनके रोमांस का हिंट दे रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी को-स्टार रश्मिका की सबके सामने टांग खिंचाई की थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.