---विज्ञापन---

Rashmika & Madhuri Garba Dance Video: धक-धक गर्ल से गरबा के गुर सीखती दिखीं श्रीवल्ली

मुंबई: इन दिनों सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में बतौर जज नजर आ रहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के फैंस का बज्ज काफी हाई है। एक्ट्रेस की फिल्म ‘मजा मा’ (Maja Ma) जल्द ही रिलीज होने जा रही है। उससे पहले फिल्म का गाना इस वक्त फैंस के […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 1, 2022 11:30
Share :
Rashmika & Madhuri Garba Dance Video: धक-धक गर्ल से गरबा के गुर सीखती दिखीं श्रीवल्ली
Rashmika & Madhuri Garba Dance Video: धक-धक गर्ल से गरबा के गुर सीखती दिखीं श्रीवल्ली

मुंबई: इन दिनों सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में बतौर जज नजर आ रहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के फैंस का बज्ज काफी हाई है। एक्ट्रेस की फिल्म ‘मजा मा’ (Maja Ma) जल्द ही रिलीज होने जा रही है। उससे पहले फिल्म का गाना इस वक्त फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी इसमें पीछे नहीं रहीं और माधुरी से डांसिंग के गुर सीखे।

अभी पढ़ें Rakhi Sawant का कैमरे के सामने ही बॉयफ्रेंड आदिल पर फूट पड़ा गुस्सा, नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

---विज्ञापन---

देश में इस वक्त हर तरफ नवरात्री की धूम है। ऐसे में पाडांलों में गरबा खेलने पहुंच रहे लोगों को माधुरी का गाना बूम पडी खूब लुभा रहा है। इस बीच शो के मंच पर भी एक्ट्रेस ने इस गाने पर रश्मिका मंदाना को डांस सिखाया है। धक-धक गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें रश्मिका और माधुरी (Rashmika & Madhuri Garba Dance Video) को ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर गरबा करते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, रश्मिका रियलिटी शो के मंच पर अपनी नई फिल्म ‘Good bye’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं जहां उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर डांस करने का मौका बिल्कुल नहीं गंवाया। जहां रश्मिका नीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं, वहीं माधुरी ने लहंगे में धमाल मचाया। दोनों सेलेब्स अपने एथनिक परिधान में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

---विज्ञापन---

 

अभी पढ़ें 68th National Film Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया सम्मानित

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। पुष्पा स्टार रश्मिका फिल्म ‘Good bye’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी, जो अगले महीने रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में नीना गुप्ता भी हैं। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। ‘Good bye’ के अलावा रश्मिका के पास मिशन मजनू, वरिसु और एनिमल भी हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 30, 2022 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें