TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

शाहिद कपूर नहीं, ‘धुरंधर’ का ये एक्टर था ‘कबीर सिंह’ के लिए पहली पसंद, एक डर की वजह से हाथ से निकल गई ब्लॉकबस्टर

Kabir Singh Movie Casting: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने पर्दें पर धमाल मचाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म की पहली पसंद शाहिद नहीं बल्कि धुरंधर का ये हीरो था? हालांकि, इस हीरों ने फिल्म को डार्क बताकर रिजेक्ट कर दिया था.

शाहिद कपूर कबीर सिंह (Credit- Printerest)

Shahid Kapoor Kabir Singh Role: 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने करीब 380 करोड़ रुपए की कमाई की और शाहिद के करियर की सबसे बड़ी और हिट फिल्म साबित हुई. लेकिन कई लोगों को नहीं पता होगा, मगर कबीर सिंह के लिए शाहिद पहली पसंद नहीं थे.

यह भी पढ़ें: 8.3 IMDb रेटिंग वाला वो टीवी सीरियल, जिसने 41 साल पहले रचा था इतिहास, रामायण-महाभारत के एक्टर्स दिखे थे साथ

---विज्ञापन---

फिल्म के डायरेक्टर ने किया खुलासा

इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कबीर सिंह के लिए उनकी पहली पसंद 'रणवीर सिंह' थे. जब संदीप ने रणवीर को ये फिल्म ऑफर की, तब उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. हालांकि, इसके बाद शाहिद ने इस रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया.

---विज्ञापन---

क्या थी ठुकराने की वजह?

संदीप रेड्डी वांगा अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि "मैं सबसे पहले रणवीर के पास गया. मैं उनके साथ फिल्म बनाना चाहता था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि ये उनके लिए बहुत डार्क थी." रणवीर के मना करने के बाद ही रोल शाहिद कपूर तक पहुंचा, जिसको उन्होंने स्वीकार किया और इस फिल्म ने शाहिद के करियर को तगड़ा बूस्ट दिया.

यह भी पढ़ें: नुपूर सेनन ने होने वाले पति स्टेबिन बेन संग की ‘गल्लां गुडियां’, बहन कृति और मां हुईं इमोशनल; वीडियोज वायरल

संदीप का शाहिद पर पूरा भरोसा

उस वक्त शाहिद का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कमजोर था. उनकी कोई सोलो फिल्म 100 करोड़ तक नहीं पहुंची थी, सबसे ज्यादा कमाई 65 करोड़ की थी. ऐसे में संदीप रेड्डी वांगा को शाहिद के लिए आगाह किया गया, लेकिन संदीप ने बताया कि उन्हें एक्टर पर पूरा भरोसा था. उन्होंने कहा, "अगर रणवीर होते तो बॉक्स ऑफिस ज्यादा होता, लेकिन मुझे शाहिद पर विश्वास था. वो शानदार एक्टर हैं."

ये घटना दिखाती है कि फिल्मों में कभी-कभी एक फैसला जिंदगी बदल देता है. रणवीर का डर उनकी पसंद था, लेकिन उसी से शाहिद की किस्मत चमक गई. आज दोनों ही एक्टर अपने-अपने तरीके से सफल हैं. हालांकि, 'कबीर सिंह' शाहिद के लिए टर्निंग पॉइंट बनी, जबकि रणवीर 'धुरंधर' जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से आगे बढ़ते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लहंगा, चोली और साड़ी के बाद सलवार पर आया भोजपुरी सॉन्ग, पवन सिंह ने चांदनी सिंह के साथ उड़ाया गर्दा


Topics:

---विज्ञापन---