TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Ranveer Singh ने एकॉन से करवाया ‘Chammak Challo’ गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने आप में एक चलता फिरता हंगामा हैं। वो जहां जाते हैं वहां का माहौल खुशनुमा और एनर्जेटिक कर देते हैं। हाल ही में F1 रेस में भाग लेने के लिए वो अबू धाबी के लिए रवाना हुए। इसी दौरान उनकी मुलाकात लोकप्रिय अमेरिकी गायक एकॉन से हुई। […]

Ranveer Singh ने एकॉन से करवाया 'Chammak Challo' गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने आप में एक चलता फिरता हंगामा हैं। वो जहां जाते हैं वहां का माहौल खुशनुमा और एनर्जेटिक कर देते हैं। हाल ही में F1 रेस में भाग लेने के लिए वो अबू धाबी के लिए रवाना हुए। इसी दौरान उनकी मुलाकात लोकप्रिय अमेरिकी गायक एकॉन से हुई। इसपर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रणवीर सिंह एकॉन ने मिलकर कितना धमाल मचाया होगा। सोशल मीडिया पर अभिनेता के कई वीडियोज वायरल (Ranveer Singh Dance with Akon) हो रहे हैं। इन्हीं में से एक में वो 'छम्मक छल्लो' (Ranveer Singh Chammak Challo Dance) गाने पर एकॉन को डांस करवाते नजर आ रहे हैं। फैंस रणवीर और एकॉन की वाइब्स और मस्ती को देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं। क्लिप को रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। अभी पढ़ें Aaradhya Bachchan Birthday Video: अराध्या बच्चन ने दादी दादा संग यूं मनाया जन्मदिन, सामने आया वीडियो

रणवीर सिंह ने एकॉन से करवाया 'छम्मक छल्लो' डांस

वीडियो में रणवीर कलरफुल आउटफिट के साथ-साथ व्हाइट फ्रेम वाले शेड्स पहने नजर आ रहे हैं। वहीं एकॉन नीले रंग की शर्ट और सफेद पैंट में कूल डूड अंदाज में देखे जा सकते हैं। दोनों को शाहरुख खान की फिल्म Ra 1 से सुपरहिट सॉन्ग 'छम्मक छल्लो' गाते हुए और उसपर झूमते हुए देखा जा सकता है। रणवीर हाल ही में मार्केच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। उन्होंने महोत्सव में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्हें Etoile d'Or अवॉर्ड से नवाजा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अपनी एक्टिंग और डेडिकेशन से उन्होंने हमेशा फैंस को चौंकाने का काम किया है। उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभी पढ़ें Bigg Boss 16: नए टास्क से शुरू हुआ घर में नया घमासान, अर्चना ने शिव से ऐसे लिया बदला

वर्क फ्रंट

अभिनेता जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की 'सर्कस' भी है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---