---विज्ञापन---

Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने साथ मनाई दिवाली! सोशल मीडिया पर पकड़ी गई रूमर्ड कपल की चोरी

Rashmika Vijay Diwali Celebration: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की डेटिंग रूमर्स एक बार फिर तेज हो गई हैं। अब दोनों के दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में फैंस ने कुछ ऐसा ढूंढ लिया है जिसके बाद सभी लोगों को लग रहा है कि इस रूमर्ड लव बर्ड्स ने साथ में दिवाली मनाई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 13, 2023 12:05
Share :
Rashmika Vijay Diwali Celebration
Image Credit: Google

Rashmika Vijay Diwali Celebration: दिवाली का त्यौहार सभी के लिए बेहद स्पेशल रहा। ये दिवाली कई सेलेब्स की शादी के बाद पहली दिवाली थी। वहीं, कुछ रूमर्ड लव बर्ड्स ने भी इस बार ये फेस्टिवल साथ सेलिब्रेट किया। इनमें से ही एक हैं साउथ के पॉपुलर रूमर्ड कपल रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)। अब फैंस का दावा है कि रश्मिका और विजय ने कल साथ में दिवाली का जश्न मनाया है और इनकी ये चोरी सोशल मीडिया से पकड़ी गई है। तो चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है।

यह भी पढ़ें: Juhi Chawla Birthday: जब जूही ने Salman Khan को कर दिया था रिजेक्ट, Tiger आज भी मारते हैं एक्ट्रेस को ताना

---विज्ञापन---

फोटोज देख हुआ शक

दरअसल, इनकी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विजय ने अपनी फैमिली के साथ फेस्टिवल मनाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 3 तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस को भी शुभकामनाएं दी हैं। दूसरी ओर रश्मिका ने अपने अकाउंट से अपनी एक फोटो पोस्ट कर फैंस को दिवाली विश की। हालांकि, दोनों की ही पोस्ट की गई फोटोज में ये रूमर्ड कपल कहीं साथ नज़र नहीं आया। लेकिन फिर भी सभी समझ गए कि ये दोनों कल साथ ही थे।

फैंस ने पकड़ी चोरी

अब इन फोटोज में फैंस ने कुछ ऐसा कनेक्शन ढूंढ लिया है जिसके बाद इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें, कल रश्मिका और विजय ने एक ही समय पर अपना दिवाली पोस्ट शेयर किया था। इतना ही नहीं दोनों का कैप्शन भी सेम था। रश्मिका और विजय दोनों ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’Happy Diwali my loves’ अब ये देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

फैंस का रिएक्शन

एक यूजर ने इनके पोस्ट पर कमेंट किया, ‘कौन इस बात से सहमत है कि वो विजय देवरकोंडा के घर में है?’ एक ने रश्मिका के पोस्ट को देख कहा, ‘विजय देवरकोंडा के घर में हैं, उसी दीवार के साथ विजय ने भी पोस्ट किया है।’ एक फैन बोला, ‘रश्मिका मैडम वाला कैप्शन वाह विजय सर।’ किसी ने कहा, ‘यही कैप्शन मैंने रश्मिका की पोस्ट में देखा है। इसे कहते हैं एक जैसी सोच वाली दोस्ती।’ एक कमेंट आया, ‘वही कैप्शन, वही जगह, वही बैकग्राउंड वॉल।’ एक शख्स ने लिखा, ‘रश्मिका और विजय ने सेम लिखा है हैप्पी दिवाली माय लव।’ कोई बोला, ‘रश्मिका का कैप्शन चुरा लिया.. विजय देवरकोंडा।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 13, 2023 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें