---विज्ञापन---

किसिंग सीन में पकड़ी गई Ranveer और Deepika की चोरी, बाहर आए कपल के सीक्रेट्स

Ranveer Singh Deepika Padukone Secrets: रणवीर और दीपिका की लव लाइफ से जुड़े कुछ सीक्रेट्स से आज भी फैंस वाकिफ नहीं हैं। तो चलिए आज आपको उनके वहीं छिपे हुए राज़ बताते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 13, 2024 20:12
Share :
Ranveer Singh Deepika Padukone Secrets
किसिंग सिन में पकड़ी गई रणवीर और दीपिका की चोरी

Ranveer Singh Deepika Padukone Secrets: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की लव स्टोरी से तो अब पूरी दुनिया वाकिफ है। हर कोई जानता है कि कैसे सेट पर शूटिंग के दौरान इनका अफेयर शुरू हुआ और कैसे इनके दिल में एक-दूसरे के लिए घंटी बजने लगी। हाल ही में दोनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे और लोगों ने दीपिका के प्यार पर शक किया था। लेकिन कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। मगर असलियत तो कुछ और ही है इन दोनों में कितना प्यार है ये आपको ये खबर पढ़कर अंदाजा लग जाएगा। चलिए आपको उनसे जुड़े कुछ सीक्रेट्स बताते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कितनी टल्ली है ये?’ वीडियो में लड़खड़ाईं Urvashi Rautela तो फैंस ने उड़ाई खिल्ली

---विज्ञापन---

किसिंग सीन करते हुए खुली पोल

इस कपल को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ (Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela) की शूटिंग के दौरान प्यार का बुखार चढ़ा था। इसी फिल्म की शूटिंग करते हुए इन दोनों ने डेटिंग करना शुरू कर दिया था। क्या आप जानते हैं एक सीन की शूटिंग करते हुए इनकी ये चोरी सबके सामने आ गई थी। दरअसल, एक किसिंग सीन चल रहा था जिसमें ये दोनों एक-दूसरे में इतना खो गए कि डायरेक्टर के सीन कट करने के बाद भी ये दोनों रुके नहीं और बेकाबू होकर किस करते चले गए। उन्हें इस हालत में देखकर सभी लोग हैरान रह गए थे। इसी दौरान संजय लीला भंसाली को इनके अफेयर की खबर हुई थी।

लिपलॉक करते हुए भूल गए दुनिया

इसके अलावा अपने एक इंटरव्यू में खुद रणवीर सिंह शॉकिंग खुलासा कर चुके हैं। अपनी लव केमिस्ट्री के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ बिस्तर पर वो लिप लॉक कर रहे थे और इसमें दोनों इतने डूब गए कि इन्हें खबर ही नहीं हुई कि कब खिड़की टूटी और ईंट वहां आकर गिर गई। दरअसल, सीन में दिखाया गया था कि राम का दोस्त ईंट फेंकता है ताकि वो लीला के कमरे से बाहर आ जाए। मगर इस सीन में जब वो ईंट फेंकी गई तो कपल को पता ही नहीं चला क्योंकि वो लिपलॉक में बिजी थे।

टाइम-स्पेंड करने के लिए करते थे ये हरकत

इसके अलावा ये दोनों अक्सर सेट पर एक-दूसरे को बेबी कहते हुए भी पकड़े जाते थे। क्रू मेंबर्स के सामने कई बार इन्हें बेबी कहते हुए पकड़ा गया था। इतना ही नहीं जब भी रणवीर और दीपिका को मौका मिलता तो दोनों टाइम-स्पेंड करने चोरी-छिपे निकल जाते थे। दुनिया से नजरें चुराकर ये दोनों अपनी वैनिटी से गुम हो जाते थे। ऐसे में धीरे-धीरे सभी को इन पर शक होने लगा। फिर भी ये कपल अपनी सगाई को पूरी दुनिया से छिपाने में कामयाब रहा और अब जाकर इस बात का खुलासा हुआ है कि साल 2015 में इन्होंने सीक्रेट इंगेजमेंट कर ली थी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 13, 2024 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें