Ranveer Allahbadia Apologises: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया ने जिस तरह का कमेंट किया उसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ। रणवीर के खिलाफ इस मामले में केस भी दर्ज हो गया है। अब रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए सभी से अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। रणवीर ने वीडियो के जरिए अपनी भद्दी टिप्पणी पर अफसोस जताया है।
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
---विज्ञापन---— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
रणवीर ने वीडियो में क्या कहा?
अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा कि मेरा कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था। ना ही वो फनी था। मैं कॉमेडी नहीं करता हूं। ये मेरा काम नहीं है। मैं अपने बयान के लिए कोई सफाई नहीं दूंगा लेकिन ये बहुत गलत था। मैं जिम्मेदारी लेता हूं अपने भद्दे कमेंट के लिए। मैंने शो के मेकर्स से कहा है कि वो वाला पार्ट हटा दें। मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। परिवार वो आखिरी चीज होगी जिसकी मैं बेइज्जत करूंगा। मैं वादा करता हूं कि अब ऐसा कभी भी नहीं होगा। आखिरी में मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि सॉरी मुझे इंसान होने के नाते प्लीज माफ कर दिया जाए।
रणवीर-समय के खिलाफ केस हुआ दर्ज
गौरतलब है महाराष्ट्र के मुंबई में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसके बाद अब मुश्किल में पड़ गए हैं। इस पूरे मामले को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं बल्कि अपूर्वा मुखिजा और शो को मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो में ‘आपत्तिजनक भाषा’ के इस्तेमाल को लेकर की गई है।
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ बवाल
रणवीर अल्लाहबादिया के शो में एक बयान को लेकर इतना ज्यादा बवाल मच गया कि हर तरफ उनके उसी बयान के ही चर्चे होने लगे। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उनके बयान को लेकर महाराष्ट्र के सीएम फडणनीस ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। मुझे ये पता चला है कि चीजें बहुत ही भद्दे तरीके से पेश की गई हैं, जो बिल्कुल गलत है।’
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia और Samay Raina के खिलाफ हुआ केस, इस सवाल पर हुआ पूरा बवाल!