---विज्ञापन---

‘शेर अगले शिकार की तलाश में’, इस हसीना संग Ranbir Kapoor को देख यूजर्स ने लिए मजे

Ranbir Kapoor Viral Photo: रणबीर कपूर की अब एक एक्ट्रेस के साथ सेल्फी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख फैंस अब उस एक्ट्रेस को भाभी 3 बता रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 7, 2024 14:33
Share :
Ranbir Kapoor Viral Photo
Image Credit: Google

Ranbir Kapoor Viral Photo: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल‘ (Animal) अभी भी लोगों का अटेंशन ग्रैब कर रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना तहलका मचाया कि हाल ही में इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी। बीती रात मेकर्स ने धूमधाम से पार्टी की जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ इंडस्ट्री के तमाम बड़े नाम शामिल हुए थे। इस दौरान पार्टी से तीन हसीनाएं खूब चर्चा में बनी हुई हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के लगातार पार्टी से फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन क्या आपने रणबीर कपूर की वो फोटो देखी जिसमें वो किसी और के ही साथ दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘डैमेज कंट्रोल’, रूमर्स के बीच बच्चन परिवार को साथ देख यूजर्स हुए हक्के-बक्के

---विज्ञापन---

राधिका के साथ वायरल हुई तस्वीर

भाभी 1 और 2 के साथ रियल भाभी को भी छोड़ अब रणबीर कपूर की एक अलग हसीना के साथ तस्वीर सामने आई है। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) हैं। राधिका के साथ अब रणबीर कपूर को पोज़ देते हुए देखा गया। ये सेल्फी खुद एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इसमें वो ग्लैमरस ड्रेस में बेहद सिज़लिंग लग रही हैं। वो सेल्फी क्लिक कर रही हैं और रणबीर उन्हें पकड़कर स्माइल करते हुए कैमरा में देख रहे हैं। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है।

रणबीर की उड़ी खिल्ली

राधिका मदान और रणबीर कपूर को एक साथ देख अब लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। वैसे तो ये दोनों साथ में बेहद खुश औइर खूबसूरत लग रहे हैं लेकिन लगता है सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें किसी और ही नजर से देखना शुरू कर दिया। इस फोटो के वायरल होती ही लोगों ने खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया और अब रणबीर का जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है। दरअसल, एक्टर की इमेज लड़कियों के मामले में फैंस के बीच कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। उन पर कैसेनोवा होने का आरोप लग चुका है। ऐसे में अब उन्हें राधिका के साथ देख यूजर्स बातें बना रहे हैं।

ट्रोल हुए रणबीर

एक शख्स ने अब इस पर कमेंट किया, ‘शेर अपने अगले शिकार की तलाश में।’ एक ने लिखा, ‘आलिया को छोड़कर रणबीर हर हीरोइन के साथ अच्छे लगते हैं।’ किसी ने पूछा, ‘तुमको आलिया के साथ कौन- सा सदमा लग जाता है भाई।’ तो कोई बोला, ‘एनिमल पार्क के लिए अच्छी सेक्सी जोड़ी लगती है..।’ कोई बोला, ‘मुझे लगता है कि अगली भाभी 3 है।’ एक शख्स ने कमेंट किया, ‘रणबीर का अगला टारगेट।’ आखिर में किसी ने लिखा, ‘ये आदमी दूसरी औरत के साथ ही खुश दिखता है। आलिया के साथ दुखी ही दिखता है।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 07, 2024 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें