---विज्ञापन---

‘डैमेज कंट्रोल’, रूमर्स के बीच बच्चन परिवार को साथ देख यूजर्स हुए हक्के-बक्के

Bachchan Family Dispute Rumours: बच्चन परिवार की कुछ तस्वीरें अब वायरल हो गई हैं। विवादों के बीच अब ये फैमिली एक साथ नज़र आई है जिसके बाद फैंस भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 7, 2024 13:39
Share :
Bachchan Family Dispute Rumours
Image Credit: Google

Bachchan Family Dispute Rumours: काफी समय से बच्चन परिवार लाइमलाइट में बना हुआ है। इनके बिखरते हुए रिश्तों को लेकर आए दिन रूमर्स सुनाई देते हैं। कभी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के अलगाव की खबरें सामने आती हैं तो कभी श्वेता बच्चन और जया बच्चन के साथ उनकी खटपट को लेकर खबरों का बाजार गर्म रहता है। बीते कुछ दिनों से तो कुछ ज्यादा ही कंट्रोवर्सी चल रही है। इसी बीच अब कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए। इन अफवाहों के बीच अब बच्चन परिवार एक साथ दिखाई दिया है। सोशल मीडिया पर अब इनकी हैप्पी फैमिली की फोटो वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: साल 2024 की दुखद शुरुआत, इस मशहूर एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

---विज्ञापन---

साथ आई बच्चन फैमिली

दरअसल, 6 जनवरी की रात अभिषेक की कबड्डी टीम, जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को चीयर करने बच्चन फैमिली साथ पहुंची थी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन को इस दौरान साथ में स्पॉट किया गया। अब इनके ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे में फैंस ने इस दौरान 2 चीजें खासकर के नोटिस कर ली हैं। पहला तो आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का हेयर स्टाइल और दूसरा जया बच्चन की गैर मौजूदगी। अब इन्हें लेकर फैंस तरह-तरह की बातें करते हुए नज़र आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। चलिए देखते हैं किसने क्या कहा।

लोगों के रिएक्शन

एक यूजर ने अब इन तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘उन सभी को खुशहाल परिवार के रूप में देखकर बहुत अच्छा लगा।’ एक शख्स ने कहा, ‘बहुत छुपी हुई संपत्ति है अमिताभ के पास.. लड़की को बंगला तो सिर्फ दिखावे के लिए दिया… बाकी सब ऐश्वर्या का ही है।’ किसी ने ऐश्वर्या राय को लेकर लिखा, ‘बेचारी जबरदस्ती देखती है यार।’ कोई कहता है, ‘ओह आखिरकार आराध्या के हेयर स्टाइल में स्थाई बदलाव आ गया.. मैंने सोचा था कि स्कूल फंक्शन के बाद वो फिर से अपना माथा ढक लेगी।’ एक ने कहा, ‘भगवान का शुक्र है.. तनाव दूर हो गया। अफवाहों के बारे में सुनना वाकई बहुत बुरा है.. खासकर AB के लिए। भगवान बच्चन परिवार को आशीर्वाद दे।’

जया बच्चन रहीं गायब

एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, ‘इस एकजुटता में जया बच्चन गायब हैं।’ तो कोई बिला, ‘डैमेज कंट्रोल’। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया, ‘यह परिवार अद्भुत है लेकिन मुझे उनकी आंखों में प्यार नहीं दिखता।’ अब लोग कुछ इसी तरह की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। याद दिला दें, इससे पहले भी ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर पर बच्चन फैमिली एक साथ दिखाई दी थी और उसके बाद आराध्या के एनुअल फंक्शन पर भी इन्हें साथ स्पॉट किया गया। फिर भी इनको लेकर उड़ रही रूमर्स कम होने का नाम नहीं ले रही।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 07, 2024 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें