---विज्ञापन---

‘फिर मां बनना चाहती हूं मैं’; RRR एक्टर की पत्नी ने जताई इच्छा, 11 साल बाद हुआ था बच्चा

Ram Charan Wife Upasana Konidela On Second Pregnancy: राम चरण और उपासना कोनिडेला पिछले साल एक बेटी के पेरेंट्स बने थे। दोनों ने शादी के 11 साल बाद पहले बच्चे का स्वागत किया। अब एक्टर की पत्नी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 22, 2024 18:34
Share :
Ram Charan Wife Upasana Konidela On Second Pregnancy. Photo Credit- Instagram

Ram Charan Wife Upasana Konidela On Second Pregnancy: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) ने पिछले साल जून, 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। दोनों के घर नन्ही परी ने जन्म लिया था जिसका नाम कपल ने क्लिन कारा कोनिडेला रखा। अब राम चरण की पत्नी उपासना ने एक बार फिर से फैंस को खुशखबरी दे दी है। उन्होंने कहा है कि वह दूसरी बार मां बनने के लिए तैयार हैं। बता दें कि कपल शादी के 11 साल बाद पिछले साल एक बेटी के पेरेंट्स बने थे।

यह भी पढ़ें: The Indrani Mukerjea Story क्यों फंसी कानूनी पचड़े में? जिसकी रिलीज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

महिलाओं की हेल्थ पर की बात

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में हुए एक कार्यक्रम के दौरान आईड्रीम मीडिया से बातचीत करते हुए उपासना कोनिडेला ने बताया कि आज की दुनिया में महिलाओं की हेल्थ कितनी ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा स्वास्थ्य मायने रखता है और इसका ख्याल हमें खुद ही रखना होगा क्योंकि अगर हम अपना ख्याल नहीं रखेंगे तो कोई और नहीं रखेगा।’

उपासना ने आगे कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि महिलाओं को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि समस्या का हल यहां है। महिलाओं के पास च्वाइस होती है यह तय करने की कि उनके जीवन में क्या है।’

देरी से मां बनने पर कही ये बात

बता दें कि उपासना कोनिडेला 34 साल की उम्र में मां बनी थीं। एक इंटरव्यू में राम चरण ने बताया था कि उनकी पत्नी ने शादी के कुछ महीने बाद ही अपने एग्स को फ्रीज कराया था। देरी से मां बनने पर बात करते हुए उपासना ने कहा, ‘मुझे इस बात का बिल्कुल अफसोस नहीं है कि मैंने देरी से बच्चा पैदा किया। ऐसा करना मेरी पसंद थी। मैं दूसरे बच्चे के लिए भी तैयार हूं। यह मेरी हेल्थ है और मेरा फैसला है।’

दूसरी बार बेबी प्लानिंग कर रहा कपल?

राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला का यह बयान आने के बाद से गॉसिप गलियारों में चर्चा होने लगी है कि क्या कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं? वहीं उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आपको बता दें कि राम चरण और उपासना कोनिडेला शादी के 11 साल बाद एक बेटी के माता-पिता बने हैं। इससे पहले दोनों ही अपने करियर पर फोकस कर रहे थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 22, 2024 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें