Game Changer X Review: साल 2025 की मच अवेटिड फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं राम चरण और कियारा आडवानी। फिल्म को लेकर शुरुआती समीक्षाएं और बॉक्स ऑफिस पूर्वानुमान काफी पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है और ये एक दमदार राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें एक ईमानदार आईएएस अफसर और एक राजनेता के बीच संघर्ष को दिखाया गया है।
फिल्म के ट्रेलर ने किया इंप्रेस
फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था। रिलीज के पहले दिन ही इसके ट्रेलर को रिकॉर्ड संख्या में व्यूज मिले, जिससे फिल्म की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। खास बात ये है कि राम चरण की फिल्म में दोहरी भूमिका है। वो एक चुनाव अधिकारी के रूप में तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही एक वृद्ध व्यक्ति का भी किरदार निभा रहे हैं। ये दोनों ही किरदार दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाले हैं।
Game Changer Review by Thaman 🔥🔥🔥
Blockbuster Vibes 🤩🤩🤩#GameChanger #ThamanS #RamCharan pic.twitter.com/JiXpUIwwbs— TFI Bgaundali Brooooooooooo (@broTFIBagundali) January 8, 2025
---विज्ञापन---
बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता की उम्मीद
फिल्म की रिलीज से पहले की समीक्षाओं और सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन को देखते हुए ये अनुमान जताया जा रहा है कि ‘गेम चेंजर’ पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है। एडवांस बुकिंग्स और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखकर ये संभावना और बढ़ गई है। फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये एक ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।
शंकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म राजनीति, भ्रष्टाचार और देश की बेहतरी के लिए संघर्ष करने वाले एक ईमानदार अफसर की कहानी पर आधारित है। राम चरण और कियारा आडवानी के अभिनय की सराहना की जा रही है। कियारा ने अपने किरदार में गहरी समझ और संवेदनशीलता को दिखाया है, जबकि राम चरण की दोहरी भूमिका ने दर्शकों को अपनी तरफ खींच लिया है।
हिंदी और तमिल संस्करण की रिलीज
फिल्म का हिंदी संस्करण भी उत्तरी भारत में जी स्टूडियोज और एए फिल्म्स द्वारा वितरित किया गया है। इसके अलावा तमिल डब्ड वर्जन का वितरण आदित्यराम द्वारा किया गया है, जो कि साउथ इंडिया में एक बड़ा नाम है। ऐसे में फिल्म के लिए पैन इंडिया दर्शकों तक पहुंचने का अच्छा मौका है।
#GameChanger – Director #Shankar in a Recent Interview ⭐:
• What I believe in this film the most is the speed.. It’s a Well edited film..💥 There won’t be any lags in the film..🤝
• It’s a War between an Honest Government Officer and a Politician.. But there’s one Backstory… pic.twitter.com/JyVg2i0PFv
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) January 9, 2025
क्या है फिल्म की कहानी?
गेम चेंजर की कहानी एक ऐसे आईएएस अफसर की है जो अपनी ईमानदारी के कारण राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होता है। राम चरण का दोहरा किरदार दर्शकों के लिए एक नया अनुभव है, जिसमें एक चुनाव अधिकारी के रूप में वह सत्ता के गलियारों में संघर्ष करते हैं और दूसरी ओर एक वृद्ध व्यक्ति का किरदार निभाकर उन्होंने अपने अभिनय में गहराई और संवेदनशीलता दिखाई है।
फिल्म के बारे में शुरुआती प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रही हैं और कहा जा रहा है कि ये एक मनोरंजन और मैसेज देने वाली फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म में दर्शकों को दमदार संवाद, दिलचस्प कहानी और शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद इसकी सफलता को लेकर उम्मीदें भी काफी अधिक हैं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena को Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जिताएंगी ये 5 खूबियां, Karanveer को देंगे मात!