---विज्ञापन---

Sidharth-Kiara Wedding: राम चरण ने ‘आरसी 15’ की टीम के साथ कियारा को दिया स्पेशल सरप्राइज, देखें वीडियो

Sidharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके है। 7 फरवरी को कपल ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए और एक-दूजे के हो गए। शादी के बाद कपल ने पहले दिल्ली में रिसेप्शन दिया और फिर मुंबई में कपल की शादी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 14, 2023 11:58
Share :
Sidharth-Kiara Wedding
Sidharth-Kiara Wedding

Sidharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके है। 7 फरवरी को कपल ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए और एक-दूजे के हो गए। शादी के बाद कपल ने पहले दिल्ली में रिसेप्शन दिया और फिर मुंबई में कपल की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की।

सिड-कियारा की शादी में ‘आरसी 15’ के उनके को-स्टार राम तरण के पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन राम चरण कियारा की शादी में नहीं पहुंच पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कपल को शादी की शुभकामनाएं दी है। इसके बाद अब फिल्म ‘आरसी 15’ की टीम ने सिड और कियारा को अनोखे ढंग से शादी की शुभकामनाएं देते हुए एक खास वीडियो भी शेयर किया है।

और पढ़िए –Ananya-Aditya: सिड-कियारा के रिसेप्शन में अनन्या-आदित्य ने की ट्विनिंग, डेटिंग रूमर्स के बीच कपल का ये अंदाज आया सामने

‘आरसी 15’ की टीम ने कियारा-सिड को दिया सरप्राइज

बता दें कि ‘आरसी 15’ की टीम ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें राम चरण, गणेश आचार्य, फिल्म के निर्देशक एस शंकर के साथ फिल्म की पूरी टीम दिख रही है।

इस वीडियो में सभी फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को उनकी शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं और टीम ने कियारा को बहुत ही अलग अंदाज में शादी की शुभकामनाएं ही है।

बतातें चलें कि वीडियो में टीम के सभी लोगों ने हाथ में फूल दिख रहे है। ‘आरसी 15’ की टीम की का ये सरप्राइज कियारा को काफी पसंद आया हैं और वो बहुत खुश हैं।

मुंबई में हुआ सिड-कियारा की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन

शादी के बाद सिड-कियारा ने पहले दिल्ली में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया और उसके बाद बीते दिन कपल ने मुंबई में शादी का रिसेप्शन दिया है। मुंबई में हुए सिड-कियारा के रिसेप्शन में तमाम सितारों ने शिरकत की, जिसमें अजय देवगन-काजोल, आलिया भट्ट, पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ विद्या बालन, रणवीर सिंह, अनुपम खेर, वाइफ नताशा के साथ वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल सहित तमाम सितारे पार्टी में पहुंचे।

और पढ़िए –Shehnaaz Gill latest Photoshoot: पिंक साड़ी में शहनाज के फोटो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, फैंस बोले- कुड़िये नी तेरी वाइब

हैदराबाद के चार मीनार पर होगी फिल्म की शूटिंग

साथ ही बता दें कि ‘आरसी 15’ के साथ राम चरण और एस शंकर पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। अभी फिलहाल फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट होना बाकी है। साथ ही फिल्म की शूटिंग जल्द ही हैदराबाद के चार मीनार पर होगी और इस बात का ऐलान फिल्म के निर्देशन ने हाल ही में किया है।

फिल्म में राम चरण का होगा डबल रोल 

बता दें कि ये फिल्म राम चरण की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें उनका डबल रोल होगा। साथ ही कियारा आडवाणी के अलावा ‘आरसी 15’ में एस जे सूर्या, अंजलि, जयराम, सुनील, श्रीकांत, नवीन चंद्र, रघु बाबू जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 13, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें