---विज्ञापन---

Rakhi Sawant लेंगी अपने पति के खिलाफ बड़ा एक्शन, फिर बढ़ सकती हैं Adil Khan Durrani की मुसीबतें

Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Controversy: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक ऐसा नाम है जो हमेशा कंट्रोवर्सी में छाया रहता है। राखी की लव लाइफ को देखकर ऐसा लगता है जैसे उस पर ग्रहण लगा हुआ है। उनका अब तक हर रिश्ता टूटता आया है। चाहे बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो या पहले पति रितेश से […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 4, 2023 10:39
Share :
Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Controversy
Image Credit : Google

Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Controversy: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक ऐसा नाम है जो हमेशा कंट्रोवर्सी में छाया रहता है। राखी की लव लाइफ को देखकर ऐसा लगता है जैसे उस पर ग्रहण लगा हुआ है। उनका अब तक हर रिश्ता टूटता आया है। चाहे बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो या पहले पति रितेश से तलाक और अब आदिल से अनबन। उनकी जिंदगी में जितने भी मर्द आए सबसे राखी की धोखा ही मिला। वहीं, इन दिनों राखी सावंत आदिल खान दुर्रानी संग चल रही खटपट के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने अपने देसी अवतार से बिकिनी पहनने वालीं एक्ट्रेसेस को भी छोड़ा पीछे, Vicky Kaushal की भी पत्नी पर टिकी नजरें

आदिल लगते कर रहे राखी को टारगेट

उमराह कर लौटीं राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया के सामने कुछ ऐसे खुलासे किए जिसके बाद हर तरफ सनसनी मच गई। दरअसल, उनके और आदिल के बीच शब्दों की जंग छिड़ी हुई है। ये दोनों एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। जेल से रिहा होने के बाद आदिल तो कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी पर वार भी कर चुके हैं। जिसकी वजह से कई बार राखी को रोते हुए भी देखा गया। ये बात और है कि एक्ट्रेस हर बार उनके दावों पर पलटवार करते हुए अपना पक्ष रख रही हैं।

Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Controversy

Image Credit : Google

राखी का पति आदिल के खिलाफ एक्शन

हालांकि, इन दोनों की ही बातें सुनकर फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं आखिर राखी और आदिल में कौन सच्चा है और कौन झूठा। इसी बीच अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही राखी सावंत अपने पति आदिल के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेने वाली हैं। अब राखी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। हाल ही में ड्रामा क्वीन ने आदिल के सभी दावों का गलत बताया है। साथ ही अब वो आदिल पर मानहानि का केस ठोकने का भी इरादा कर चुकी हैं।

Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Controversy

Image Credit : Google

वकील ने किया कंफर्म

खुद राखी के वकील ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, “हमने राखी को बदनाम करने के लिए कई अनवांटेड शब्दों के साथ उनकी छवि को खराब करने के लिए कल अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में राजश्री मोरे के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। मीडिया इंटरव्यू में राखी का लगातार इस्तेमाल करने और उन्हें बदनाम करने के लिए हम कल आदिल दुर्रानी के खिलाफ भी मानहानि का मामला दायर करेंगे। आदिल एफआईआर में आरोपी है, वो 6 महीने से ज्यादा जेल में रहे थे, उन्हें पता होना चाहिए कि वो अदालत द्वारा लगाई गई कई शर्तों के साथ जमानत पर बाहर है।”

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Sep 04, 2023 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें