TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

बॉयफ्रेंड, शादी और बॉडी हर चीज का बना तमाशा… पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी ड्रामा क्वीन हैं Rakhi Sawant

Rakhi Sawant Top Controversies: राखी सावंत ने जन्मदिन पर उनकी कुछ बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में जानते हैं। एक्ट्रेस का नाम अक्सर हेडलाइंस में बना रहता है।

Image Credit: Instagram
Rakhi Sawant Top Controversies: राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक ऐसा नाम है जिसके साथ कंट्रोवर्सी का पुराना नाता रहा है। राखी जहां जाती हैं विवाद उनके पीछे-पीछे चला आता है। एक्ट्रेस न सिर्फ पर्दे पर ड्रामा करती हैं बल्कि असल जिंदगी में तो वो पूरी तरह से ड्रामा क्वीन बनकर सामने आई हैं। बॉयफ्रेंड से अग्ली ब्रेकअप हो या फिर दो असफल शादी उनकी लाइफ में खूब तमाशा हुआ है जो पूरी दुनिया की नजरों के सामने है। वहीं, आज एक्ट्रेस का बर्थडे है और वो पूरे 45 साल की हो गई हैं। ऐसे में इस खास दिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में। यह भी पढ़ें: Amitabh ने बेटी को दिया अब तक का सबसे महंगा तोहफा, पिता के Juhu वाले बंगले की मालकिन बनीं Shweta Nanda

मीका का किस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी को जबरन किस कर दिया था। इस हादसे के बाद राखी काफी हैरान रह गई थीं और फैंस भी शॉक्ड रह गए थे। इस किस्से के बाद राखी ने मीका के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था। इस किसिंग कंट्रोवर्सी पर सिंगर पर आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) और 323 (हमला) के तहत मामला दर्ज हुआ था। हालांकि, अब सालों बाद इन दोनों के बीच सब ठीक हो चुका है और ये फिर दोस्त बन चुके हैं। बॉयफ्रेंड को मारा चाटा अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी को राखी ने चाटा जड़ दिया था। ये किस्सा साल 2011 का है जब अभिषेक- राखी के लिए फूल लेकर आए थे और घुटनों के बल बैठकर उन्हें गुलदस्ता दे रहे थे। तभी राखी को गुस्सा आया और उन्होंने अभिषेक को 3 से 4 जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। ये पूरी कंटोवर्सी कैमरा में कैद हो गई और उस दौरान काफी तमाशा हुआ।

बॉडी का बना मजाक 

एक्ट्रेस ने एक बार खुद कैमरा के सामने रिवील किया था कि जब वो इंडस्ट्री में आई थीं तो कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था। सभी लोग उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह देते थे। ऐसे में उन्होंने नोज से लेकर अपनी ब्रेस्ट तक की सर्जरी करवा डाली। अब एक्ट्रेस के आधे से ज्यादा बॉडी पार्ट्स प्लास्टिक बन चुके हैं।

दीपक कलाल संग रिश्ता

राखी ने कंट्रोवर्सी में बने रहने के लिए एक बार यूट्यूबर दीपक कलाल का भी सहारा लिया था। इन दोनों ने मीडिया के सामने अपनी शादी और लाइव सुहागरात की बात की थी। इस बयान के बाद ये दोनों खूब चर्चाओं में रहे। हालांकि, इन दोनों ने शादी नहीं रचाई और ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ।

पहले पति की बेवफाई 

राखी ने अचानक एक लड़के से शादी कर ली और फिर लम्बे समय तक अपने दूल्हे का चेहरा नहीं दिखाया। ऐसे में पूरा देश कन्फ्यूज़ रहा कि किया राखी सच में शादीशुदा हैं या वो बस ड्रामा कर रही हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने पूरी दुनिया को रितेश से मिलवाया। ये दोनों अकसर मीडिया के सामने साथ नजर आते थे। इतना ही नहीं ये जोड़ी बिग बॉस के घर में भी साथ नज़र आई। लेकिन बाद में पता चला कि रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है। रितेश ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने से इंकार कर दिया था। ऐसे में इन दोनों की शादी टूट गई।

दूसरे पति का धोखा

राखी की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की एंट्री हुई। उनकी मुलाकात एक मुस्लिम लड़के से हुई जिसके प्यार में डूबकर धर्म परिवर्तन कर राखी ने आदिल संग निकाह रचा लिया। लेकिन ये शादी भी ज्यादा टिक नहीं सकी। आदिल ने न सिर्फ राखी को चीट किया बल्कि उनके साथ फ्रॉड और मारपीट भी की। ऐसे में राखी ने आदिल से भी अपनी राहें हमेशा के लिए अलग कर लीं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.