---विज्ञापन---

Amitabh ने बेटी को दिया अब तक का सबसे महंगा तोहफा, पिता के Juhu वाले बंगले की मालकिन बनीं Shweta Nanda

Amitabh Bachchan Gifts Daughter Juhu Bungalow: अमिताभ बच्चन ने अब अपनी लाड़ली बेटी को करोड़ों रूपए का तोफहा थमा दिया है। एक्टर ने अपना जुहू वाला बंगला 'प्रतीक्षा' श्वेता नंदा के नाम कर दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 24, 2023 20:38
Share :
Amitabh Bachchan Gifts Daughter Juhu Bungalow
Image Credit: Instagram

Amitabh Bachchan Gifts Daughter Juhu Bungalow: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने दौर के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। साथ ही वो आज के जमाने के यंग एक्टर्स को भी जमकर टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में उनके पास शुरू से अभी तक काम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने नाम, पैसे, दौलत और शौहरत सब कमाया है। आज उनके पास इतना पैसा है कि वो पानी की तरह उसे बहा सकते हैं। ऐसे ही एक नमूना अब सामने आया है। अमिताभ ने अब अपनी लाड़ली बेटी को इतना महंगा तौहफा दिया है जिसके बारे में जानकार आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर के हाथों में हाथ डाले चलती दिखीं Ameesha Patel, क्या एक्ट्रेस कर रही हैं डेट?

---विज्ञापन---

जुहू वाला बंगला हुआ श्वेता के नाम

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बिग बी ने अब अपनी लाड़ली श्वेता नंदा (Shweta Bachchan Nanda) को एक बेहद कीमती गिफ्ट दिया है जो उनके दिल के बेहद करीब है। कहा जा रहा है कि अमिताभ ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को करोड़ों रूपए का गिफ्ट थमा दिया है। उन्होंने अपना जुहू वाला बंगला ‘प्रतीक्षा’ श्वेता के नाम कर दिया है। एक्टर के इस कदम के बारे में जानकर फैंस भी शॉक्ड रह गए हैं।

50 करोड़ से ज्यादा है कीमत

खबरों की मानें तो, ये प्रॉपर्टी मुंबई के जुहू में 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर आकार के दो प्लॉट्स पर बनी हुई है। इस आलीशान बंगले ‘प्रतीक्षा’ के लिए अब करीब 50.65 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है। इसकी कीमत कितनी होगी ये जानकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बंगले की कीमत फिलहाल 50.63 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। ऐसे में अमिताभ का अपनी बेटी को इतना महंगा तोहफा देना सभी को हैरान कर रहा है।

Whtasapp Channel Logo Template

बेटी पर प्यार लुटाते हैं अमिताभ

बता दें, बिग बी अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं। अपने दोनों बच्चों पर वो जान छिड़कते हैं। ऐसे में उनका बेटी को यू महंगा तौहफा देना कोई बड़ी बात नहीं है। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ‘गणपत’ में नज़र आए थे। इसके अलावा अब वो ‘सेक्शन 84’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी दिखाई देने वाले हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 24, 2023 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें