TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पर्सनल वीडियो लीक मामले में Rakhi Sawant को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत, Adil Durrani ने ड्रामा क्वीन पर लगाए हैं आरोप

Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है। वहीं, अब राखी को लेकर राहत की खबर है।

instagram
Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है। वहीं, अब राखी को लेकर राहत की खबर है। दरअसल, राखी सावंत को आदिल दुर्रानी की ओर से दायर मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम मिल गई है। बता दें कि मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को राखी को पर्सनल वीडियो लीक मामले में 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी है। यह भी पढ़ें- 36 देशों में ट्रेंड कर रही The Railway Men, गैस त्रासदी पर बनी सीरीज ने Netflix पर भी मचाई धूम

आदिल ने राखी पर लगाए गंभीर आरोप 

बता दें कि वैसे तो राखी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है, लेकिन बीते कुछ दिनों से राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में है। राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए तो आदिल ने भी राखी पर आरोप लगाए है। आदिल का कहना है कि राखी ने कथित तौर पर उनके निजी वीडियो मीडिया को दिखाए है। बताते चलें कि राखी सावंत के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने ये जानकारी साझा की है। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

राखी ने आदिल पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

हालांकि राखी और आदिल का विवाद लंबे टाइम से कोर्ट में चल रहा है। राखी सावंत अक्सर आदिल को लेकर कुछ ना कुछ कहती रहती है। बीते कुछ टाइम पहले राखी ने कहा था कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की है और उन्होंने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। हालांकि राखी के इन आरोपों के बाद आदिल को जेल भी जाना पड़ा और कुछ समय के बाद वो जेल से रिहा हुए।

राखी को 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत

जब आदिल जेल से बाहर आए तो उन्होंने भी राखी पर कई आरोप लगाए। आदिल ने कहा था कि राखी सावंत ने उनका शोषण किया है और उनके न्यूड वीडियो भी बनाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि आदिल ने बताया था कि राखी ने उन्हें ड्रग्स भी दिया है और वो अपनी मां के कैंसर के नाम पर हर किसी को बेवकूफ बनाती है। वहीं, आदिल द्वारा लगाए गए आरोपों में अब राखी को 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल गई है।


Topics:

---विज्ञापन---