Rakhi Sawant Health Update: ड्रामा क्वीन राखी सावंत सर्जरी के बाद पहली बार नजर आई हैं। जी हां, ऑपरेशन के बाद राखी का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दर्द से परेशान नजर आ रही हैं। इस वीडियो को राखी के पहले एक्स पति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राखी दर्द से परेशान हैं और वो सीधे खड़े होने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान राखी के साथ नर्स भी हैं, जो उनकी मदद कर रही हैं।
रितेश ने शेयर किया पोस्ट
राखी के पहले एक्स पति रितेश सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर राखी का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रितेश ने बड़ा-सा कैप्शन भी लिखा है। रितेश ने लिखा कि मैं आज बहुत खुश हूं, राखी जी जल्दी ही हमारे बीच होंगी, आज उनको चलते देखा तो अच्छा लगा, भगवान और लोगों का बहुत धन्यवाद। वहीं, अब रितेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्श दे रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स कर रहे सपोर्ट
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि रितेश सर राखी को सपोर्ट कर रहे हैं, देखकर अच्छा लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि राखी जी आप जल्दी ठीक हो जाए। तीसरे यूजर ने लिखा कि रितेश जी आप बहुत अच्छे हैं, आप राखी को सपोर्ट कर रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा कि मैम आप बहुत मजबूत हैं, बस जल्दी से ठीक होकर घर आ जाए। इस तरह के कमेंट्स करके लोग राखी का हौसला बढ़ा रहे हैं।
View this post on Instagram
सर्जरी के बाद का पहला वीडियो
बता दें कि कुछ दिनों पहले राखी को पेट और सीने में दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में रिपोर्ट्स में आया कि राखी को ट्यूमर है और इसकी सर्जरी होगी। ऑपरेशन के पहले राखी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। वहीं, अब ये जो वीडियो सामने आया है जो सर्जरी के बाद का है। वीडियो को देखकर लग रहा है कि राखी बेहद दर्द में हैं। हालांकि फैंस भी राखी के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Daljeet Kaur नहीं सह पा रहीं पति से अलग होने का गम! बार-बार सौतन से कर रहीं सवाल