बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। फिल्म के जरिए फिर लंबे वक्त के बाद अमेय पटनायक की फिल्मी पर्दे पर वापसी हो रही है, जो इस बार नई रेड के साथ दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच फिल्म के तीसरे पार्ट ‘रेड 3’ को लेकर भी अपडेट आ रहा है। निर्माताओं ने पुष्टि की है कि इस फ्रेंचाइजी पर काम अभी खत्म नहीं हुआ है।
रेड 3 पर दिया अपडेट
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में ‘रेड’ फ्रेंचाइजी पर बात की है। भूषण कुमार ने कहा कि सीक्वल के बारे में ख्याल पहली फिल्म के दौरान ही आ गया था। उन्होंने कहा, ‘जिस वक्त हम रेड पर काम कर रहे थे, तब कुमार मंगत पहले ही इसके सीक्वल के लिए एक अवधारणा लेकर आ गए थे। अब जब हम रेड 2 को बना रहे हैं तो उन्होंने आगे से बढ़कर रेड 3 की कहानी सुनाई है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Raid 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ‘केसरी 2’ को चटाई धूल, जानें कितनी हुई कमाई?
कुमार मंगत ने किया कंफर्म
वहीं कुमार मंगत ने कॉन्फिडेंस के साथ कहा, ‘रेड 3 तो आएगी, निश्चित तौर पर आएगी।’ उन्होंने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए कहा कि अमेय पटनायक की रेड वास्तव में आगे भी जारी रहेगी। बातचीत के दौरान भूषण कुमार ने कहा कि ‘जिस वक्त हमने रेड पर काम शुरू किया था तब स्क्रिप्ट में बहुत आत्मविश्वास था। कुमार मंगत के साथ काम करना शानदार रहा है। रेड सुपरहिट साबित हुई थी जबकि रेड 2 को बनाने में थोड़ा वक्त लग गया।’
7 साल बाद आया दूसरा पार्ट
भूषण कुमार ने आगे कहा, ‘हम अब पूरी तरह से तैयार हैं और देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि रेड 2 देखने के बाद दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स आता है।’ गौरतलब है कि फिल्म ‘रेड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। अब करीब सात साल के बाद ‘रेड 2’ रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसने एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को पछाड़ते हुए रिलीज से पहले 2.87 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।