---विज्ञापन---

‘शादी में गाने से औकात कम हो जाती है’, Abhijeet Bhattacharya के स्टेटमेंट पर Rahul Vaidya ने किया पलटवार

Rahul Vaidya Slams Abhijeet Bhattacharya: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का शादियों में गाने वाला बयान तो आपको याद ही होगा। इस पर काफी कंट्रोवर्सी हो चुकी है। वहीं, अब एक बार फिर ये मामला गरमा गया है। अब सिंगर राहुल वैद्य का इस मामले पर रिएक्शन आया है और उन्होंने अपनी राय रख दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 17:43
Share :
Rahul Vaidya Slams Abhijeet Bhattacharya
Rahul Vaidya Slams Abhijeet Bhattacharya

Rahul Vaidya Slams Abhijeet Bhattacharya: कुछ दिनों पहले नेशनल टीवी पर 2 बड़े बॉलीवुड सिंगर्स आपस में भीड़ गए थे। ये विवाद इतना बढ़ा कि न सिर्फ लोगों ने अपनी राय दी बल्कि सिंगर्स भी इस मामले के कूद पड़े थे। दरअसल, एक रियलिटी शो में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने सिंगर्स के शादियों में पैसा लेकर गाना गाने पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘किसी ने भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे उसमें औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है मैं बोल सकता हूं मैं नहीं गाऊंगा।’

अभिजीत भट्टाचार्य की टिप्पणी पर मचा बवाल

उन्होंने कहा था कि 1 करोड़ के लिए गाना और 1 करोड़ ठुकराना, दोनों में बहुत फर्क है।’ हालांकि, उनकी इस बात पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने तुरंत रिएक्शन देते हुए कहा था कि ‘कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता।’ बस इसके बाद तो सोशल मीडिया पर अभिजीत भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए थे। लोगों ने अभिजीत की पुरानी से पुरानी क्लिप्स ढूंढ निकाली जिसमें वो खुद शादियों में परफॉर्म कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों की खरी-खोटी भी सुननी पड़ी थी।

---विज्ञापन---

राहुल वैद्य ने तोड़ी चुप्पी

वहीं, अब सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अभिजीत की इस स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि शादी एक खुशी का मौका होती है। ये हर कपल का स्पेशल डे होता है और अगर उनके गाना गाने से किसी की खुशी बढ़ सकती है तो उसमें क्या बुराई है? मुझे नहीं लगता कि शादियों में गाना गाने में कोई बुराई है। पता नहीं क्यों कुछ लोगों के लिए शादियों में गाना ईगो इशू हो जाता है? मेरे लिए तो कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता।’

यह भी पढ़ें: एडल्ट स्टार को आया कार्डिएक अरेस्ट, कोमा में गईं; अब कैसी है 25 साल की Emily Willis की हालत?

शादी में गाने से कम होती है इज्जत ?

इतना ही नहीं राहुल ने तो ये भी कहा है कि उन्हें शादियों में गाना पसंद है। आज जो वो आलीशान जिंदगी जी रहे हैं वो उसी की देन है। सिंगर ने कहा कि वो अभिजीत की उनके टैलेंट की वजह से इजात करते हैं। वो एक अच्छे इंसान हैं लेकिन इस मामले में उनके विचार सिंगर से मेल नहीं खाते। अब राहुल वैद्य का ये बयान सुर्खियों में छा गया है। जल्द ही बाकी सिंगर्स भी इस पर टिप्पणी कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 14, 2024 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें