---विज्ञापन---

एडल्ट स्टार को आया कार्डिएक अरेस्ट, कोमा में गईं; अब कैसी है 25 साल की Emily Willis की हालत?

Adult Star Emily Willis Health Update: मशहूर एडल्ट स्टार को कुछ महीने पहले ड्रग्स ओवरडोज के कारण कार्डिएक अरेस्ट आया था और वो कोमा में चली गई थीं। अब एक्ट्रेस को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। उनके परिवार ने अब फैंस को बताया है कि एक्ट्रेस की हालत में सुधार दिखाई दे रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 17:42
Share :
Adult Star Emily Willis Health Update
Adult Star Emily Willis Health Update

Adult Star Emily Willis Health Update: एक दौर ऐसा था जब एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री सवालों के घेरे में आ गई थी। दरअसल, एक के बाद एक एडल्ट स्टार्स की मौत की खबरें सामने आ रही थीं। जब 3 महीने में 4 एक्ट्रेस की मौत की खबर आई तो लोग भी चौंक गए थे। उसी दौरान फैंस को एक और दुखद खबर मिली थी। 25 साल की एमिली विलिस (Emily Willis) जो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं उन्हें अचानक एक दिन कार्डिएक अरेस्ट आया और वो कोमा में चली गई थीं। अब उन्हें लेकर उनके परिवार ने बड़ा अपडेट दिया है।

परिवार ने दी थी बुरी खबर की तैयारी की सलाह

बता दें, ये मामला मार्च का है जब एडल्ट स्टार की हालत बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उस दौरान एक्ट्रेस के परिवार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ये तक कह दिया था कि एक्ट्रेस के चाहने वाले बुरी खबर के लिए तैयार रहें क्योंकि उनकी हालत इतनी नाजुक है कि कभी भी बुरी खबर आ सकती है। एक्ट्रेस के परिवार ने साफ कहा था कि एमिली की हालत नाजुक है और उनका शरीर किसी भी चीज से रिस्पांस नहीं कर रहा है। वहीं, अब खबर आई है कि एमिली विलिस की हालत में सुधार आ गया है।

---विज्ञापन---

अब कोमा से बाहर आई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस कोमा से बाहर आ गई हैं। ये सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे क्योंकि अब जो हुआ है वो किसी चमत्कार से कम नहीं है। जिसके बचने तक की उम्मीद नहीं थी अब वो एक्ट्रेस मौत के मुंह से बाहर आ गई हैं। अब एक्ट्रेस की बहन ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। एक्ट्रेस की बहन ने कहा कि एमिली की आंखें रिस्पांस दे रही हैं। हालांकि, वो अभी भी कम्यूनिकेट नहीं कर पा रही हैं। अब डॉक्टर्स के साथ-साथ एक्ट्रेस का परिवार पूरी कोशिश कर रहा है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और वो सब लोग इस समय एक्ट्रेस के साथ रह सकें।

यह भी पढ़ें: अचानक बेहोश हुए और दम तोड़ दिया…, साउथ फिल्म डायरेक्टर बीजू वट्टप्पारा का निधन

एडल्ट स्टार की हालत में आया सुधार

अब एक्ट्रेस से बात कर, पुरानी यादों का जिक्र कर, उनका फेवरेट म्यूजिक बजाकर या फिर फोटोज दिखाकर उनके करीबी लोग हेल्थ में इम्प्रूवमेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं। अब ये फैंस के लिए राहत की खबर है। सभी लोग एक्ट्रेस की सेहत में सुधार की जानकारी लेकर खुश नजर आ रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अब देखना होगा एक्ट्रेस का परिवार कब अच्छी खबर सुनाता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 14, 2024 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें