Raghav Chadha Instagram: बीते काफी वक्त से राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों ने दिल्ली में बड़े धूमधाम से सगाई की है। उनकी सगाई की तस्वीरें काफी वक्त से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कई बार इमोशनल पोस्ट के साथ अपनी और राघव की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। अब इस बार मंगेतर राघव चड्ढा ने परिणीति के साथ फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है।
राघव चड्ढा ने शेयर की फोटो (Raghav Chadha Instagram)
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्होंने कैसे राघव को अपना जीवनसाथी चुना था। परिणीति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि कैसे उन्होंने एक ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद ही फैसला कर लिया था कि वह राघव से शादी करेंगी और कहा था कि इसी के साथ मुझे लाइफ में सुकून मिलेगा। अब राघव ने भी अपनी मंगेतर के लिए पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में राघव ने बताया है कि परिणीति के उनकी जिंदगी में आने से हंसी आ गई है।
लिखा ये इमोशनल पोस्ट
राघव ने सगाई के दिन की कुछ शानदार तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- और एक बेहतरीन दिन, एक खूबसूरत लड़की ने मेरी जिंदगी में एंट्री की, अपनी मुस्कान, हंसी से इसे चमकदार कर दिया, प्यार और साथ का वादा किया। कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारी सगाई एक खुशी का मौका था, जिसमें खुशी के आंसू, हंसी, खुशी और मस्ती के साथ डांस हमारे करीबियों को करीब ले आया। पंजाबी तरीके से।
परिणीति ने किया रिएक्ट
बस फिर क्या था-जिस पल राघव ने ये पोस्ट किया उसके तुरंत बाद ही उनकी होने वाली दुल्हनिया ने इस प्यार अपना रिएक्शन दिया। जहां परिणीति ने राघव के पोस्ट को लाइक किया तो वहीं राघव की सासू मां ने हार्ट इमोजी पोस्ट की। फैंस भी राघव की इस पोस्ट को न सिर्फ लाइक कर रहे हैं बल्कि बेहद ही प्यारे कमेंट भी लिख रहे हैं।