Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2 के फैंस को Netflix का तोहफा, देख चुके फिर देखेंगे

Pushpa 2 Reloaded: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' एक्स्ट्रा फुटेज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। अब फिल्म 3 घंटे 44 मिनट की हो गई है।

Pushpa 2
Pushpa 2 Reloaded: सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद 'पुष्पा 2' अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रही है। इस बार फिल्म का एक एक्सटेंडेड वर्शन पेश किया गया है, जिसमें 23 मिनट का अतिरिक्त कंटेंट जोड़ा गया है। इस फिल्म का हिट होना न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी जोरदार सफलता की कहानी बन चुका है। फिल्म के काटे हुए सीन अब ओटीटी पर भी डाल दिए गए हैं यानी फिल्म अब 3 घंटे 44 मिनट की हो चुकी है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म की सफलता

अल्लू अर्जुन की शानदार परफॉर्मेंस और फिल्म की धमाकेदार कहानी ने दर्शकों को पूरी दुनिया में अपना दीवाना बना दिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन की डिमांड को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इसे हिंदी में भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया। अब फिल्म के फैंस हिंदी, तेलुगू, तमिल, और मलयालम जैसी भाषाओं में इसे देख सकते हैं। जल्द ही कन्नड़ वर्जन भी आने वाला है जिससे और भी दर्शक इसका आनंद ले सकेंगे।

कैसी है फिल्म की स्टोरीलाइन?

फिल्म के स्टोरीलाइन की बात करें तो 'पुष्पा 2' में अलेक्स यानी अल्लू अर्जुन की कहानी को और भी रोमांचक तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म में पुष्पा 2 का सफर जारी रहता है, जहां वो लाल चंदन की तस्करी में अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ अपने दुश्मन शेखावत से बदला लेने की रणनीति बना रहा है। फिल्म के दौरान पुष्पा के किरदार को और भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जैसे शेखावत उसके प्लान को नाकाम कर देता है।

फिल्म का एक्स्ट्रा वर्जन और भी दिलचस्प

इस फिल्म में जहां एक ओर एक्शन, ड्रामा और थ्रिल है, वहीं दर्शकों को अलेक्स के किरदार की गहरी भावनाएं भी देखने को मिलती हैं। फिल्म का ये एक्सटेंडेड वर्शन एक नई परत को दर्शाता है, जिससे पुष्पा के सफर को और भी विस्तार से समझा जा सकता है। ट्रेलर और स्टोरीलाइन से साफ है कि इसमें कुछ अनदेखे और दिलचस्प दृश्य जोड़े गए हैं जो फिल्म के पहले वर्जन से कहीं ज्यादा रोमांचक हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों द्वारा मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बाद नेटफ्लिक्स पर भी 'पुष्पा 2' की जबरदस्त धूम मच गई है। फैंस अब एक्सटेंडेड वर्जन का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और इस वर्शन में जोड़े गए 23 मिनट ने फिल्म को और भी दिलचस्प बना दिया है। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये अतिरिक्त कंटेंट उन्हें फिल्म के हर पहलू से और भी जोड़ता है और एक नई अनुभव देता है। यह भी पढ़ें: Deva की 5 खूबियां जो फिल्म देखने को कर देंगी मजबूर, Kabir Singh को भी जाएंगे भूल!


Topics:

---विज्ञापन---