---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने Mahesh Babu-vijay sethupathi, जानें किसने की कितनी कमाई?

Merry Christmas Day 1-Guntur Kaaram Day 1 Box Office Collection (early estimates): टिकट खिड़की पर दो बड़े सितारे आमने-सामने हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 13, 2024 07:16
Share :
Merry Christmas Day 1-Guntur Kaaram Day 1 Box Office Collection (early estimates)
'गुंटूर करम' और 'मैरी क्रिसमस' में हुई भिड़ंत। फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Merry Christmas Day 1-Guntur Kaaram Day 1 Box Office Collection (early estimates): बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू और विजय सेतुपति आमने-सामने हैं। दोनों सितारों की फिल्में टिकट खिड़की पर हैं और दोनों में जबरदस्त टक्कर हुई है।

एक तरफ जहां महेश बाबू की फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है, तो दूसरी तरफ विजय सेतुपति की फिल्म टिकट खिड़की पर बस खाता ही खोल पाई। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘खो गए हम कहां देखने के बाद Alia Bhatt ने…’ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कैटफाइट पर बोलीं Ananya Panday

‘गुंटूर करम’-‘मैरी क्रिसमस’ ने की इतनी कमाई?

बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’ ने शानदार ओपनिंग की है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 42.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये नंबर अभी अनुमानित है और इनमें बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही अगर विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इन आंकड़ो में कुछ बदलाव हो सकता है।

‘मैरी क्रिसमस’ से कहीं आगे ‘गुंटूर करम’

फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की बात करें तो इस फिल्म में विजय सेतुपति के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हैं। दोनों ने फिल्म में बेहद शानदार काम किया है, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाई। ऐसे में अब ये गंभीर सवाल है कि क्या टिकट खिड़की पर ‘गुंटूर करम’ के रहते ‘मैरी क्रिसमस’ कमाई नहीं कर पाएगी।

बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा ज्यादा कमाई?

वहीं, अगर ‘गुंटूर करम’ की बात करें तो इस फिल्म का शानदार ओपनिंग करना तो तय था। महेश बाबू की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्म की प्री-बुकिंग देखकर ही लग रहा था कि ये जबरदस्त ओपनिंग करेगी। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ कई बड़ी सितारों ने अपना जलवा दिखाया है। ‘गुंटूर करम’ और ‘मैरी क्रिसमस’ में कमाई को लेकर जबरदस्त रेस होती नजर आने वाली है। देखने वाली बात होगी कि टिकट विंड़ों पर कौन-सी फिल्म कितनी कमाई करेगी?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 13, 2024 07:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें