TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Karan Aujla का विदेशी सिंगर संग अफेयर! क्या पत्नी को दे रहे थे धोखा? इंटरनेट पर लोगों में चर्चा

Karan Aujla: पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है. इंटरनेट पर करण को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Karan Aujla. image credit- social media

Karan Aujla: पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक करण औजला को लेकर बातें हो रही हैं. कैनिडियन सिंगर और एक्ट्रेस गौरी ने करण औजला पर धोखा देने का आरोप लगाया है. जैसे ही खबर सामने आई, तो इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई. गॉसिप टाउन से लेकर टॉक ऑफ द टाउन तक चर्चा होने लगी कि क्या करण अपनी वाइफ को धोखा दे रहे हैं? क्या सच में औजला, विदेशी हसीना को डेट कर रहे हैं?

रेडिट से हुई विवाद की शुरुआत

दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत रेडिट से हुई है. एक रेडिट यूजर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें करण औजला की कथित गर्लफ्रेंड ने उनपर धोखाधड़ी के आरोप लगाया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सिंगर की टीम पर भी आरोप लगाया है. विदेशी हसीना का कहना है कि सिंगर की टीम उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रही हैं.

---विज्ञापन---

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1qauf9k/karan_aujla_is_facing_allegations_after_a_us/

करण औजला पर धोखा देने का आरोप

इतना ही नहीं बल्कि कैनिडियन एक्ट्रेस ने अभिषेक मीडिया द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को रीशेयर किया है. कैनिडियन एक्ट्रेस का दावा है कि करण औजला दो महिलाओं को धोखा दे रहे हैं. उनका कहना है कि करण ने उनसे शादी छुपाई है और वो एक टाइम पर अपनी वाइफ के साथ-साथ उन्हें भी धोखा दे रहे हैं.

---विज्ञापन---

पोस्ट में क्या?

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जो पोस्ट रीशेयर किया है उसमें लिखा है कि इस साल मैंने ये सीखा है कि किस तरह से मीडिया में किसी के बारे में भी झूठ कहा जाता है और इसका अंदाजा मुझे इस बात से हुआ कि मेरा आवाज उठाना कितना जरूरी है. पूरी दुनिया में हर समय कितने लोगों को चुप कराया जाता है और किसी फेमिनिस्ट के बारे में झूठ बोलो और फिर देखो. इसके अलावा भी अपने पोस्ट में उन्होंने कई बातें लिखी हैं.

इंटरनेट पर हो रही तरह-तरह की बातें

इस खबर के सामने आने के बाद करण औजला के फैंस बेहद हैरान रह गए हैं. इंटरनेट पर कोई बातें कर रहा है कि ये सब झूठ है और करण सामने आकर लोगों को सच बताएं. सबका कहना है कि करण तो ग्रीन फ्लैग थे, वो ऐसा नहीं कर सकते. अब सच क्या है ये तो खुद करण ही जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Talwiinder-Disha Patani में उम्र का कितना फासला? रूमर्ड कपल को लेकर बढ़ी हलचल


Topics:

---विज्ञापन---