TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Priyanka Chopra ने हाथ से छिपाया बेटी का चेहरा? खुद कब रिवील करेंगी राज ये गहरा

Priyanka Chopra Viral Video: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ नजर आ रही हैं।

Priyanka Chopra, Malti Marie
Priyanka Chopra Viral Video: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पीसी के भाई की शादी थी, तो इस शादी ने भी खूब लाइमलाइट चुराई। अंबानी परिवार से लेकर इस शादी में कई खास लोग शामिल हुए। इस बीच अब प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐसा क्या है? आइए जानते हैं...

प्रियंका चोपड़ा का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि पीसी अपनी बेटी मालती के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी मालती को गोद में लिया हुआ है। वैसे तो पीसी ने मालती का फेस पहले ही रिवील कर दिया था, लेकिन बीते कुछ टाइम से एक्ट्रेस मालती के चेहरे को हाइड कर रही हैं।

क्यों बेटी का चेहरा छिपा रही PC?

वीडियो में भी देखा जा सकता है कि प्रियंका ने पैप्स से कहा कि वो मालती कि फोटोज या वीडियो ना लें और वो अपनी बेटी के फेस को छिपा रही हैं। हालांकि, पीसी ने इसके पीछे की वजह का तो खुलासा नहीं किया है, लेकिन लोगों के मन में ये सवाल जरूर है कि अगर एक्ट्रेस ने पहले मालती का फेस रिवील कर दिया था, तो अब वो फिर से क्यों बेटी का चेहरा छिपा रही हैं। हालांकि, प्रियंका ने मालती का फेस क्यों छिपाया अब इसकी वजह तो वो खुद ही जानती हैं।

यूजर्स ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका कह भी रही हैं कि सॉरी मैं बेबी के साथ हूं अगली बार फोटो देती हूं। एक्ट्रेस के वीडियो पर अब लोगों ने भर भरकर कमेंट्स किए हैं। ज्यादातर लोगों ने इस पर दिल और फायर इमोजी ही बनाए हैं। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी के लिए इंडिया आई हुई थी।

नीलम उपाध्याय से हुई है शादी

बात अगर प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की करें, तो इस शादी से इंटरनेट पर कई फोटोज और वीडियो सामने आए, जिन पर लोगों ने भी खूब प्यार बरसाया। इसके साथ प्रियंका की भाभी की बात करें तो सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय से शादी की है। दोनों की शादी खूब चर्चा में रही और इस शादी में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के अलावा पूरी जोनस फैमिली भी शामिल हुई। इस दौरान जोनस परिवार ने भी खूब लाइमलाइट चुराई। यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: The Diary Of Manipur के लिए Monalisa को कितनी फीस; फिल्म का बजट क्या? Sanoj Mishra ने बताया सच


Topics:

---विज्ञापन---