---विज्ञापन---

भारत आते ही अपने पुराने अड्डे पर पहुंचीं Priyanka Chopra, फैंस ने लुटाया दिल खोलकर प्यार

मुंबई: लगभग तीन साल बाद, भारत लौटीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम में व्यस्त हो गई हैं। मंगलवार को वापसी करने के बाद पीसी ने अपने घर पर थोड़ा आराम किया और अब फिर से काम में जुट गई हैं। बुधवार को उन्हें मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सफेद को-ऑर्ड सेट में स्पॉट किया […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 3, 2022 22:19
Share :
भारत आते ही अपने पुराने अड्डे पर पहुंचीं Priyanka Chopra, फैंस ने लुटाया दिल खोलकर प्यार
भारत आते ही अपने पुराने अड्डे पर पहुंचीं Priyanka Chopra, फैंस ने लुटाया दिल खोलकर प्यार

मुंबई: लगभग तीन साल बाद, भारत लौटीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम में व्यस्त हो गई हैं। मंगलवार को वापसी करने के बाद पीसी ने अपने घर पर थोड़ा आराम किया और अब फिर से काम में जुट गई हैं। बुधवार को उन्हें मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सफेद को-ऑर्ड सेट में स्पॉट किया गया।

अभी पढ़ें कपिल शर्मा शो पर बोनी कपूर ने खोली बटी जान्हवी कपूर की पोल, एक्ट्रेस चिल्लाकर बोलीं- ‘पापा!’

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के वीडियो (Priyanka Chopra Video) को काफी पसंद किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रवेश करने के दौरान पैपराजी के लिए रुक कर पोज दिए। लेकिन काम के अलावा वो उन सभी चीजों का भी आनंद ले रही हैं, जिसे वो भारत से दूर अमेरिका में काफी मिस करती हैं।

PeeCee ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं के बीच, छोटे छोटे पलों का आनंद भी उठाती दिख रही हैं। क्लिप में नजर आ रहा है कि रास्ते से गुजरते वक्त वो मरीन ड्राइव (Priyanka Chopra Marine Drive) पर उतरीं और कुछ मिनटों के लिए ही सही मगर मस्ती करती दिखीं। इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं जिसे उन्होंने अपनी वीडियो में जोड़ा।

---विज्ञापन---

मरीन ड्राइव पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, “एक पुराने अड्डे पर रुकना… भले ही सिर्फ एक मिनट के लिए, मुंबई, मैंने तुम्हें मिस किया! अब काम पर वापस”। उनके प्रशंसकों ने प्रियंका की पोस्ट पर ढेर सारे दिल के इमोजी ड्रॉप कर अपना प्यार बरसाया।

अभी पढ़ें Avatar: The Way of Water Trailer: अवतार से भी ज्यादा भव्य और शानदार होगी अवतार 2, यहां देखें ट्रेलर

 

आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो, देसी गर्ल को आखिरी बार कीनू रीव्स की द मैट्रिक्स रिसेरेक्शन्स (2021) में देखा गया था। एक्शन-थ्रिलर की भारत में काफी रही। लेकिन कमर्शियली फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी। अब वो जेम्स सी स्ट्राउस द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ पर काम कर रही हैं, जिसके 2023 में रिलीज होने की संभावना है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 03, 2022 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें