TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Priyanka Chopra ने Bvlgari इवेंट में लूटी लाइमलाइट, Nita-Isha Ambani संग दिए पोज

Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा हाल ही में इंडिया आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बुल्गारी ईवेंट अटेंड किया, जहां से उनके फोटोज और वीडियो वायरल हो गए. सोशल मीडिया पर इस वक्त की पीसी की ही चर्चा हो रही है.

Priyanka Chopra. image credit- instagram

Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा जब भी इंडिया आती हैं, तो सुर्खियों में आ जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक पीसी के किस्से सुनाई देते हैं. इस बीच हाल ही में प्रियंका इंडिया आई थी. पहले पीसी दुर्गा पूजा में शामिल हुई और इंटरनेट पर एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हुए. इसके बाद प्रियंका ने बुल्गारी ईवेंट अटेंड किया.

नीता और ईशा अंबानी संग दिए पोज

इस इवेंट में एक्ट्रेस ने नीता अंबानी और ईशा अंबानी संग जमकर पोज दिए. मुंबई के NMACC में आयोजित हुए बुल्गारी इवेंट में जैसे ही प्रियंका ने एंट्री की तो कैमरों की नजरें एक्ट्रेस की ओर घूम गई. इस दौरान प्रिंयका और नीता और ईशा अंबानी के अलावा इवेंट में और भी कई हसीनाएं शामिल हुई थीं. इस इवेंट में साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु, सारा तेंदुलकर, खुशी कपूर और नीना गुप्ता के अलावा भी कई हसीनाएं आई थीं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan ने क्यों खटखटाया कोर्ट का दरवाजा? ये है मामला

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---