TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘जब मैं कहीं का नहीं था…’, गुरु प्रियदर्शन ने ‘धुरंधर’ के लिए की आदित्य धर की तारीफ, तो इमोशनल हुए डायरेक्टर

Priyadarshan on Dhurandhar Success: मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में उनके गुरू प्रियदर्शन ने उनकी फिल्म की तारीफ कर आदित्य को बधाई दी है. इस पर डायरेक्टर खुद भी इमोश्नल हो गए.

प्रियदर्शन और आदित्य धर,

Priyadarshan And Aditya Dhar Bond: मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है. इसी बीच आदित्य धर के गुरू प्रियदर्शन का भी फिल्म पर रिएक्शन आया है. प्रियदर्शन का भी कहा "मेरे शिष्य की इतनी शानदार कामयाबी देखने से बड़ी खुशी कोई नहीं."

यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ बच्चन मेरे बाप हैं…’, प्रभास की ‘द राजा साब’ हुई ऑफर तो एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर को दिया था ये जवाब

---विज्ञापन---

आदित्य धर का इमोश्नल रिएक्शन

आदित्य ने अपने गुरू प्रियदर्शन के रिप्लाई में लिखा, "जब मैं कहीं का नहीं था, सिर्फ कुछ पेज लिखे हुए थे, तब आपने मुझ पर भरोसा किया. आपने मुझे बराबरी का दर्जा दिया और काम से कहीं ज्यादा दिया - सम्मान, विश्वास और प्यार.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे लिखा- "इंडस्ट्री में मैंने अकसर क्या ना करें सीखा, लेकिन आपने सिखाया कि फिल्ममेकर और इंसान बनकर क्या करें. आक्रोश और तेज के डायलॉग्स लिखने से लेकर आज तक, हर कदम पर आपका असर है. मैं हमेशा पहले आपका स्टूडेंट रहूंगा. सभी चीजों के लिए शुक्रिया सर. ये कामयाबी आपकी भी उतनी ही है."

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 45 मिनट की वो फिल्म, जो प्राइम वीडियो पर पहले नंबर पर कर रही ट्रेंड, 2025 में हुई थी रिलीज

धुरंधर की कामयाबी

धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. अभी तक फिल्म भारत में 800 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, जो कि अपने आप में ही काबिले तारीफ है. हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. दुनियाभर में हुई कमाई की बात करें तो यह फिल्म 1200 करोड़ पार कर चुकी है.

धुरंधर की कास्ट

इस फिल्म में रणवीर कपूर, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, आर-माधवन जैसे दिग्गज कलाकार थे. इनकी लाजवाब एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया और पूरे देश में धमाल मचा रही है. इसने पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई. प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म के पार्ट 2 का भी ऐलान कर दिया है, जो कि 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: इस दिग्गज एक्टर ने सरेआम मधुबाला को जड़ा था थप्पड़, शूटिंग के सेट पर मचा था कोहराम, जानिए वजह


Topics:

---विज्ञापन---