TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘सोल्जर’ से लगाया दिल और विदेशी संग रचाई शादी, MMS पर विवाद, IPL की स्टार

Preity Zinta Birthday: प्रीति जिंटा बॉलीवुड की वो स्टार हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। एक्ट्रेस का कॉन्ट्रोवर्सी से भी गहरा नाता रहा है। आज एक्ट्रेस का बर्थडे है तो इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ जान लेते हैं।

Preity Zinta
Preity Zinta Birthday: हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो अपनी अलग छवि के लिए जानी जाती हैं। उन्हीं में से एक हैं प्रीति जिंटा। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में डिंपल गर्ल के नाम से भी जाना है। अगर गूगल पर डिंपल गर्ल टाइप किया जाता है तो प्रीति की ही फोटो और वीडियो आती है। हिमाचल की कुड़ी का आज बर्थडे है जिन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन से भी पंगा ले लिया था। चलिए फिर ऐसी धांसू एक्ट्रेस के बारे में इस स्पेशल डे पर जान लेते हैं।

सिक्का उछाल बनी स्टार

प्रीति जिंटा बॉलीवुड की दिग्गज स्टार रह चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फील्ड में करियर बनाने के लिए भी एक्ट्रेस ने सिक्का उछाला। सिमी गरेवाल के शो में प्रीति ने कहा था कि शेखर कपूर ने उन्हें फिल्म तारा रम पम का ऑफर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपना करियर एक सिक्के के भरोसे छोड़ दिया और कहा कि अगर हेड आया तो वो फिल्मों में काम करेंगी, अगर टेल आया तो नहीं। यह भी पढ़ें: सहेली के पति को दिल दे बैठी थी ये एक्ट्रेस, 26 फिल्मों में किया काम पर कहलाईं फ्लॉप

डॉन के खिलाफ दी गवाही

प्रीति जिंटा जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही बिंदास भी हैं। उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके में रानी मुखर्जी और सलमान खान संग काम किया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था। इस केस में कथित तौर पर पुलिस ने डायमंड बिजनेसमैन और फिल्म के फाइनेंसर भरत शाह को अरेस्ट किया था। जब बात कोर्ट तक पहुंची तो प्रीति ने बिना डरे सरेआम छोटा शकील के खिलाफ गवाही दी।

सोल्जर संग लगाया दिल विदेशी से शादी

प्रीति जिंटा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चाओं में रही हैं। उनका नाम अभिषेक बच्चन से लेकर बॉबी देओल तक के साथ जुड़ा। लेकिन कभी भी एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई। इसके अलावा प्रीति का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह से लेकर नेस वाडिया, और ब्रेट ली के साथ भी जोड़ा गया। लेकिन उन्होंने लिंकअप की खबरों के बीच 28 फरवरी 2015 को लॉस एंजिल्स में जीन गुडइनफ संग शादी रचा ली। एक्ट्रेस के इस फैसले से कई लोग खुश थे तो कुछ का दिल भी टूट गया था।

MMS पर विवाद फिर बनीं IPL की स्टार

प्रीति जिंटा का कॉन्ट्रोवर्सी से भी गहरा नाता रहा है। एक्ट्रेस के एक MMS वायरल होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर फैल गई थीं। दरअसल एक महिला के नहाते हुएका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था जिसे प्रीती बताया जा रहा था। लेकिन एक्ट्रेस ने साफ-साफ कहा की वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं हैं। एक्टिंग में जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस ने साल 2008 में 'पंजाब किंग्स' की टीम खरीदी और उसकी मालकिन बन गईं। यह भी पढ़ें:  ‘पुष्पा 2’ को मात दे पाएगा ‘देवा’, जानें कैसा रहेगा पहले दिन का कलेक्शन


Topics: