मुंबई। डेली सोप ‘कुंडली भाग्य’ की पॉपुलर जोड़ी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। इस जोड़ी को लोग बेशुमार प्यार करते हैं। इतना ही नहीं इस ऑन स्क्रीन कपल का जलवा ही है कि लोग अक्सर हैशटैग प्रीरन (#Preeran) ट्रेंड कराते देखे जाते हैं। हालांकि, धीरज धूपर तो शो छोड़ चुके हैं। बावजूद इसके भी प्रीरन आउटिंग करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में श्रद्धा और धीरज का एक और स्पॉटेड वीडियो (Shraddha Arya Dheeraj Dhoopar Video) इंटरनेट जगत में सामने आते ही छा गया है।
धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के वायरल वीडियो (Preeran Video) को instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में प्रीरन अपनी बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीतते देखे जा रहे हैं। जहां श्रद्धा व्हाइट कलर की ट्यूब ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। तो वहीं धीरज धूपर, रेड टीशर्ट और ब्लैक जींस में काफी डैपर लगे हैं। दोनों स्टार्स का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है और लोग इसे लाइक करते हुए बेहतरीन रिएक्शन दे रहे हैं।
औरपढ़िए -एक्स वाइफ की वजह से हुआ राकेश बापट-शमिता शेट्टी का ब्रेकअप! रिद्धि डोगरा ने दिया ये जवाब
वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'आप दोनों बेहद प्यारे हो।' वहीं, एक यूजर ने श्रद्धा की ड्रेस को देख कमेंट करते हुए लिखा है,'ये इस ड्रेस में बेहद अनकम्फर्टेबल लग रही हैं। आखिर ये लोग ऐसे कपड़े पहनते क्यों हैं।' एक अन्य ने भी श्रद्धा को ट्रोल करते हुए लिखा है,'अब ड्रेस संभालने से क्या फायदा...पहनते वक्त क्यों नहीं सोचते।'
बताते चलें कि हाल ही में धीरज धूपर ने शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक पंजाबी फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं। वहीं, श्रद्धा आर्या शादी के बाद भी पर्दे और सोशल मीडिया दोनों पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें