Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Project K New Poster: प्रभास ने बताई प्रोजेक्ट-के की रिलीज डेट, शेयर किया पोस्टर

Project K New Poster: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म “प्रोजेक्ट-के” को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। इसी चर्चा के बीच एक्टर ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। “आदिपुरुष” के बाद “प्रोजेक्ट-के” (Project K New Poster) प्रभास के फैंस पर से अभी आदिपुरुष का भूत उतरा भी नहीं था […]

project k new poster
Project K New Poster: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म "प्रोजेक्ट-के" को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। इसी चर्चा के बीच एक्टर ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

"आदिपुरुष" के बाद "प्रोजेक्ट-के" (Project K New Poster)

प्रभास के फैंस पर से अभी आदिपुरुष का भूत उतरा भी नहीं था कि एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म "प्रोजेक्ट के" को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। पहले "आदिपुरुष" फिर और अब "प्रोजेक्ट-के", एक्टर एक के बाद एक अपनी फिल्मों से दर्शकों पर छाप छोड़ने में लगे हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने "आदिपुरुष" के बाद बिना ब्रेक लिए ही अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है और ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि मल्टी-स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट-के है।

प्रभास ने शेयर किया पोस्टर

अब प्रभास ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही एक्टर ने इसकी रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। प्रभास ने ये पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।  फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "प्रोजेक्ट के" की झलक पाने के लिए खुद को तैयार कर लें। 20 जुलाई को अमेरिका में और 21 जुलाई को भारत में।"

मल्टीस्टारर है फिल्म "प्रोजेक्ट-के"

फिल्म का पोस्टर देख बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते सोशल मडिया पर कमेंट की बरसात हो रही है। पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "पूरी दुनिया इंतजार कर रही है सुपर हीरो के जागने का।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "प्रभास का लुक और डायलॉग इस बार हमें निराश नहीं करना चाहिए और ऑफलाइन भी उनके स्टाइलिंग का ध्यान रखें।" बड़े बजट में बन रही इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं।


Topics:

---विज्ञापन---